राजगढ़ में पति ने पत्नी को मारा: पत्नी के चरित्र पर था शक, चाकू से 5 बार किया हमला; हुआ फरार

[ad_1]

राजगढ़ (भोपाल)28 मिनट पहले

राजगढ़ जिले के खुजनेर थाना इलाके में पति ने चरित्र शंका में अपनी पत्नी की हत्या कर दी। हालाहेड़ी गांव में रहने वाले राम चन्दर वर्मा को अपनी पत्नी सपना वर्मा के चरित्र पर शक था। रविवार को दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और गुस्से में आकर आरोपी पति ने ताबड़तोड़ 5 बार चाकू घोंपे और पत्नी की हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया। सुबह शौच के लिए गए लोगों ने खून से लथपथ पड़ी महिला को देख कर खुजनेर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।

खुजनेर थाना प्रभारी आदित्य सोनी ने बताया कि ब्यावरा थाना क्षेत्र के हालाखेड़ी गांव में रहने वाला राम चन्दर वर्मा (45) अपनी पत्नी सपना वर्मा (40)के साथ रविवार को बाइक से अपने ससुराल खुजनेर थाना क्षेत्र के गोरिया खेड़ा में मृत्यु भोज के कार्यक्रम में शामिल होने आया था । और कल रविवार को दोनो पति पत्नी कार्यक्रम में शामिल होकर शाम 6 बजे अपने घर हालाखेड़ी जाने के लिए निकले थे। जहां कुछ दूर जाने के दौरान दोनो के बीच में विवाद शुरू हो गया और राम चन्दर ने गुस्से में आकर खुजनेर थाना क्षेत्र धतुरी नेवज की पुलिया के यहा बाइक को रोका और चाकू निकाल कर अपनी पत्नी पर एक के बाद एक, ताबड़तोड़ 5 बार चाकू घोंपे,और उसकी हत्या कर दी।

वारदात के बाद आरोपी पति फरार हो गया । आज सुबह जब आसपास के गांव के कुछ लोग शौच के लिए बाहर जा रहे थे । उसी दौरान उन्होंने महिला को खून से लथपथ पड़ा हुआ देखा और पुलिस को सूचना दी। महिला की हत्या की सूचना मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई । हत्या की सूचना के बाद मौके पर राजगढ़ एसपी अवधेश कुमार गोस्वामी और खुजनेर थाना प्रभारी सहित पुलिस बल मौके पर पहुचा और जांच शुरू की ।

महिला के परिजनों ने पुलिस को बताया की उसका पति राम चन्दर उसकी पत्नी के चरित्र पर शक करता था । उसी के चलते उसने उनकी बेटी की हत्या की है। दोनों के बीच कही बार विवाद भी हुए है। फिलहाल पुलिस ने मृत महिला के परिजनों की शिकायत पर महिला के आरोपी पति राम चन्दर वर्मा पर धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। और फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button