राजगढ़ में निकाली बंदर की शवयात्रा: करंट लगने से हुई मौत, पार्षद ने दी मुखाग्नि

[ad_1]
राजगढ़ (भोपाल)एक घंटा पहले
इंसानियत की अनोखी तस्वीर राजगढ़ जिले से सामने आई है जिसमें वार्ड पार्षद व अन्य लोग बंदर की शवयात्रा ले जाते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल, बुधवार को जीरापुर में करंट लगने से एक बंदर की मौत हो गई। जिसकी जानकारी लगते ही इलाके के वार्ड पार्षद व अन्य लोग वहां पहुंचे। वहां पहुंचकर सभी ने बंदर की अंतिम यात्रा निकाली और मुक्ति धाम पर पहुंचकर अंतिम विदाई दी।
राजगढ़ जिले के जीरापुर के वार्ड नंबर 1 में बुधवार को एक बंदर की मौत के बाद मोहल्ला वासियो ने इकट्ठा होकर अंतिम संस्कार किया गया। जिसमे करीब 40 से अधिक लोग शवयात्रा में शामिल हुए। बता दें, खरला मोहल्ला जीरापुर में बंदरों का जमावड़ा रहता है। जहां बिजली के खंभे पर लगी क्वाइल में कट लगा था और सुबह बंदरों की धमाचौकड़ी के दौरान एक बंदर बिजली के तार से जा टकराया। जिससे बंदर को करंट लग गया और नीचे गिर गया। बंदर की मौत हो गई।

वार्ड 1 के पार्षद दुर्गेश ने बताया कि उनके वार्ड में पेड़ पौधे है और हमारे मोहल्ले में सेंकडो बंदर रहते है। बंदर को हम भगवान हनुमानजी का रूप मानते है। इसलिए हमने ढोल नगाड़ों के साथ पूरे मोहल्ले के लोगो ने बंदर की अंतिम यात्रा निकाल कर उसका अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार के लिए निकली शवयात्रा में पार्षद दुर्गेश बैरागी खुद आगे अग्नि लेकर चले और अंतिम संस्कार में मुखाग्नि दी।
Source link