राजगढ़ में झाड़ियों में मिला नवजात बच्ची का शव: डॉक्टर ने सिर में चोट के निशान बताए, पुलिस मां का पता लगाने में जुटी

[ad_1]

राजगढ़ (भोपाल)6 घंटे पहले

राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ क्षेत्र में श्मशान के पास सड़क किनारे सुबह कुछ लोग झाड़ियों को हटाने का काम कर रहे थे तभी एक व्यक्ति की नजर झाड़ियों में पड़े नवजात बच्ची के शव पर पड़ी। लोगों ने इसकी सूचना नरसिंहगढ़ पुलिस और नपा के अधिकारियों को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव बरामद किया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

डाक्टर ने बच्ची के सर में चोट के निशान बताए

नरसिंहगढ़ के सिविल अस्पताल में नवजात बच्ची का पोस्टमार्टम करने वाले डॉ रजत नागर ने बताया कि बच्ची का जन्म लगभग 8 माह के गर्भ के बाद हुआ है। इसका वजन डेढ़ किलो से अधिक है। जन्म लेने के बाद बच्ची को फेंका गया है, जिससे उसके सिर में चोट लगने और खून बहने से मौत हुई है।

नरसिंहगढ़ थाना प्रभारी अवदेश सिंह तोमर ने बताया कि दोपहर 12 बजे हमे सूचना मिली थी कि शान्तिधाम रोड़ पर एक नवजात का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलने के बाद हमने थाने से फोर्स को रवाना किया। और मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर शव बरामद किया और पोस्टमॉर्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया। वहीं मामले को जांच में लेकर उसकी मां और परिजनों का पता लगाया जा रहा है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button