राजगढ़ में झमाझम बारिश: सड़कें हुई तरबतर, जिले में अबतक 1687 मिमी औसत बारिश हुई दर्ज

[ad_1]

राजगढ़ (भोपाल)20 मिनट पहले

राजगढ़ जिले के ख़िलचीपुर में बुधवार रात को अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। रात 8 बजे से शुरू हुई बारिश करीब 15 मिनिट तक जारी रही ।जिससे नगर की सड़के तरबतर हो गई। वही 15 मिनिट के बाद बारिश बन्द हो गई । बारिश की वजह से खेत मे कटाई के लिए खड़ी फसल भीग गई। जानकारों की माने से इस समय किसानों के खेतों में फसल को काटने का काम चल रहा है। और इस समय होने वाली बारिश की वजह से खड़ी फसल गिली हो जाएगी जिसकी वजह से फसल को काटने में देरी होगी।

जिले में अबतक कितनी बारिश हुई दर्ज

राजगढ़ जिले में 1 जून से अबतक 1687.0 मिमी औसत की बारिश दर्ज हुई है। जबकि पिछले साल इस समय तक जिले में 1166.1 मिमी औसत बारिश ही हुई थी। इस साल जिले में सबसे ज्यादा बारिश ब्यावरा में हुई है। और सबसे कम बारिश सारंगपुर तहसील में हुई है।

जानिए जिले में कहा कितनी बारिश हुई है

जीरापुर में 1656.5 मिमी

ख़िलचीपुर में 1566.3मिमी

राजगढ़ में 1536.4मिमी

ब्यावरा में 2173.0मिमी

नरसिंहगढ़ में 2033.मिमी

सारंगपुर में 1290.0मिमी

पचोर में 1511.5मिमी

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button