राजगढ़ में करणी सेना पहुंची SP ऑफिस: पचोर में युवक के घर में घुसकर आरोपियों ने की थी मारपीट, ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Rajgarh
  • Karnisena Family Members Submitted Memorandum To SP In Rajgarh Demanding Action Against The Accused

राजगढ़ (भोपाल)4 घंटे पहले

राजगढ़ में मंगलवार को एसपी ऑफिस पहुंचकर सैकड़ों राजपूत करणी सेना परिवार के लोगो ने एसपी अवधेश कुमार गोस्वामी को ज्ञापन दिया और पचोर के सुदीप सिंह के साथ मारपीट करने वाले लोगो पर कार्रवाई की मांग की। एसपी ने मामले जांच के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

दरअसल, 20 नवंबर की रात पचोर के एक होटल पर खाना खाने के दौरान सुदीप सिंह राजपूत और सागर सिंह गुर्जर का किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। सुदीप सिंह का आरोप है कि उस दौरान सागर गुर्जर ने उनके साथ गली-गलौच की और फिर अगले दिन सुबह सागर गुर्जर, कल्ला गुर्जर, आकाश गुर्जर, गौरव राणा अपने साथियों के साथ सुदीप के घर जाकर मारपीट कर उनकी पत्नी के साथ अभद्रता की और धमकी देकर चले गए। जिसकी शिकायत दोनों ने पचोर थाने में दर्ज की गई। पर पुलिस ने दोनों पक्षों पर धारा 151 के तहत मामला दर्ज कर दिया था।

एसपी कार्यालय में ज्ञापन देने पहुंचे करणी सेना परिवार के जीवन सिंह शेरपुर ने बताया कि पचोर में रहने वाले सुदीप सिंह के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की। उसके बाद उनके घर पर पहुंचे और घर मे घुसकर उन्होंने वहां भी मार पीट की और उनकी पत्नी के साथ अभद्रता की। जब वह थाने पहुंचे तो थाने में दोनों पक्ष पर 151 के तहत कार्रवाई कर उन्हें छोड़ दिया गया। जब कि किसी के घर मे घुसकर यदि कोई मारपीट करता है।तो उसको बीच बचाव करने का अधिकार होता है।सुदीप सिंह राजपूत के घर मे घुस कर आरोपियों ने उनसे मारपीट की और पचोर पुलिस उल्टा उन्हीं पर केस बना दिया।

आज इस मामले को लेकर करणी सेना परिवार के लोग पचोर थाने में इस मामले को लेकर बात करने पहुंचे थे। जहां पचोर थाने में पदस्थ ASI नवल किशोर मीणा ने बदतमीजी की ,जबकि सुदीप सिंह के साथ उस दिन जो घटना हुई है। उसमे 452, 506, 323, 147, 148, 34 के तहत मुकदमा दर्ज होना था। जबकि ऐसा हुआ नही है। टी आई साहब ने भी कोई मुकदमा दर्ज करा नही ,जिस तहत से आज एक ASI ने हमसे बदतमीजी की है ।इससे ये पता चल गया है। की पचोर में एक फरियादी को किस तरह अपराधियों के साथ मिलाकर दबाया जाता है।और इन सब बातों को लेकर हम सब लोग एसपी साहब के पास आये थे । उनसे बात की है। इस आप पचोर थाने के इन दोनों अधिकारियों पर कार्रवाई करे ।और सुदीप सिंह पर हमला करने वाले जो आरोपी खुले घूम रहे हैं। उनपर बड़ी धाराओं में मामले दर्ज होने चाहिए।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button