राजगढ़ जिला अस्पताल के ICU वार्ड में गाय: VIDEO वायरल होने पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप, आनन-फानन में 3 कर्मचारी और 1 गार्ड को हटाया

[ad_1]

राजगढ़ (भोपाल)एक घंटा पहले

राजगढ़ जिला अस्पताल से हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आई है। गाय को घूमते देख यह लगेगा कि यह कोई पशु चिकित्सालय है। लेकिन ये न तो पशु चिकित्सालय है न गौशाला है। बल्कि राजगढ़ का जिला अस्पताल है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पूरा स्वास्थ्य महकमा हिल गया और आनन-फानन में जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने 3 कर्मचारियों के साथ वार्ड के 1 गार्ड को तत्काल हटा दिया गया।

शुक्रवार को जिला अस्पताल के ICU वार्ड के अंदर गाय घूम रही है। जबकि अस्पताल के दोनों गेट पर मवेशियों को रोकने के लिए काऊ कैचर लगे है। वहीं, अस्पताल में 24 घंटे गार्ड तैनात रहते है। उसके बावजूद गाय अस्पताल के ICU वार्ड तक पहुंच गई। उसी दौरान किसी ने गाय को वार्ड में घूमता देख, उसका वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिखा। वीडियो घूमते हुए जब जिला स्वास्थ्य अधिकारी तक पहुंचा तो ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों और गार्ड की लापरवाही सामने आई। जिस पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी में ड्यूटी में लापरवाही करने वाले 3 कर्मचारी और 1 गार्ड को हटा दिया गया।

पहले भी आ चुकी है लापरवाही की तस्वीर

जिला अस्पताल में लापरवाही का ये कोई पहला मामला नहीं है। इसके पहले भी जिला अस्पताल से हैरान करने वाली तस्वीरे सामने आ चुकी है। 3 साल पहले की बात करें तो इसी जिला अस्पताल में 2 दिन के नवजात के शव को एक कुत्ता मुंह में दबाकर पूरे अस्पताल परिसर में घूम रहा था। वो मामला काफी दिनों तक चर्चा में रहा था।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button