राजगढ़ के ब्यावरा में एक बार फिर बाढ़ जैसे हालात: लोगो के घरों और दुकानों में घुसा पानी, सड़कों पर 7 से 8 फीट पानी भरा पानी

[ad_1]

राजगढ़44 मिनट पहले

राजगढ़ के ब्यावरा में बारिश से एक बार फिर से बाढ़ जैसे हालत बन गए हैं। पिछले 2 दिनों से हो रही बारिश से शुक्रवार को अजनार नदी के भयंकर उफान पर आने के बाद ब्यावरा में एक बार फिर बाढ़ जैसे हालत हो गए।

अजनार नदी के जलस्तर के बढ़ने के कारण ब्यावरा शहर के अंजनीलाल मंदिर रोड, अहिंसा द्वार, जगत चौक, भंवरगंज, इंदिरा नगर सहित कई निचले इलाके जलमग्न हो गए। नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण लोगों के घरों और दुकानों में 7 से 8 फीट तक पानी का भराव हो गया। जिससे एक बार फिर ब्यावरा के लोगों का भारी नुकसान हुआ है।

पिछले महीने ब्यावरा शहर में बारिश की वजह से आई बाढ़ से लोगों को काफी नुकसान हुआ था। बाढ़ का पानी उतरने के बाद लोगों को हुए नुकसान को लेकर राजगढ़ के प्रभारी मंत्री मोहन यादव ने यहां दौरा कर लोगों हर संभव मदद का आश्वासन दिया था। अभी लोग बाढ़ से हुए नुकसान से उबर भी नहीं पाए थे कि एक बार फिर ब्यावरा में कुदरत का कहर देखने को मिला। जहां पिछले 2 दिन से रुक रुक कर हो रही बारिश की वजह से ब्यावरा में लगातार पानी बढ़ रहा है। वहीं, अहिंसा द्वार कालोनी के ऊपर टेंशन चौराहे के पास मेन सड़क पर करीब 4 फीट तक पानी का भराव है। जिसके चलते सड़क के पास की दुकानों में 3 से 4 फीट तक पानी भर गया है। जिसकी वजह से एक बार फिर यहां लोगों को भारी नुकसान हुआ है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button