राजगढ़ का युवक UPSC में सिलेक्ट: उदनखेड़ी गांव के योगेश की 12वीं रेंक; पिता गांव में चलाते हैं जूते की दुकान

[ad_1]

सारंगपुरएक घंटा पहले

राजगढ़ जिले के छोटे से गांव उदनखेड़ी में जूते की चलाने वाले के बेटे योगेश का चयन UPSC में हुआ है। योगेश ने 12वीं रेंक प्राप्त की है। UPSC परिणाम में रुके हुए रिजल्ट आने के बाद ग्रामीणों ने ढोल नगाड़े और आतिशबाजी से योगेश का स्वागत किया। UPSC पास आउट योगेश ने इसका श्रेय माता-पिता व काका के बेटे को दिया।

उदनखेड़ी के मध्यम परिवार में पले-बढ़े योगेश राजपूत ने देश की सबसे बड़ी परीक्षा में 12वीं रेंक में पास आउट की है। इसकी खबर लगते ही गांव में जश्न का माहौल हो गया। लोगों ने ढोल-नगाड़े बजाकर और आतिशबाजी कर जुलूस निकाला। योगेश राजपूत के पिता बहादुरसिंह राजपूत गांव में एक छोटी सी जूते की दुकान चलाते हैं। उसकी एक छोटी बहन है उमा। उमा स्कूली पढ़ाई कर रही है। योगेश की मां गृहिणी हैं। वे अक्षर ज्ञान तक ही पढ़ी लिखी हैं।

पिता बहादुरसिंह राजपूत और माता के साथ योगेश राजपूत।

पिता बहादुरसिंह राजपूत और माता के साथ योगेश राजपूत।

बिना कोचिंग के पाई सफलता

योगेश ने प्रारंभिक पढ़ाई कठिन परिस्थितियों में अपने गांव उदनखेड़ी, बाद में पचोर से की। इसके बाद इंदौर में रहकर बिना किसी कोचिंग के UPSC की तैयारी कर सफलता प्राप्त की है। योगेश ने बताया कि कड़ी मेहनत और अपनों के सहयोग से यह मुकाम हासिल किया। वे रोज करीब 8 से 9 घंटे तक पढ़ाई करते थे। इसके लिए सिलेबस को सुविधा अनुसार छोटे-छोटे चेप्टर में बांट लिया था। उन्होंने युवाओं को संदेश दिया की आप लक्ष्य साध लें तो कोई काम मुश्किल नहीं है।

योगेश की सफलता के बाद लोगों ने गांव में जुलूस निकाला।

योगेश की सफलता के बाद लोगों ने गांव में जुलूस निकाला।

सांसद व विधायक ने दी बधाई

UPSC ने 749 सीट में से 685 का परिणाम 30 मई 2022 को घोषित कर दिया था। UPSC नियम के अनुसार 63 रिजर्व सीट रोक ली गई थीं। इसका परिणाम 10 अक्टूबर को घोषित किया। योगेश ने दूसरे प्रयास में यह सफलता अर्जित की है। लोग योगेश को सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं। क्षेत्र के सांसद रोडमल नागर ने भी जिले सहित प्रदेश का नाम रोशन करने पर अपने फेसबुक पेज से बधाई दी। उन्होंने लिखा कि राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र किसी से कम नहीं है। विधायक सहित कई इष्ट मित्रों, गांव के वरिष्ठ लोगो ने योगेश की इस उपलब्धि पर बधाई शुभकामनाएं दी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button