राजगढ़ कलेक्टर-SP ने किया दशहरा मैदान का दौरा: सुरक्षा बढ़ाने को लेकर दिए निर्देश

[ad_1]
राजगढ़ (भोपाल)एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

राजगढ़ जिले के ख़िलचीपुर में मंगलवार को शाम 7 बजे कलेक्टर हर्ष दीक्षित और एसपी अवदेश कुमार गोस्वामी ने दशहरे मैदान का दौरा किया और वह की व्यवस्थाओ का निरीक्षण किया। ख़िलचीपुर में कल दशहरा पर्व मनाया जाएगा, जिसको लेकर यहा तैयारियां पूरी हो चुकी। दशहरे पर्व पर सुरक्षा और व्यावस्थाओ में प्रशासन की और किसी प्रकार की कोई न रह पाए इसी का निरीक्षण करने के लिए आज शाम 7 बजे कलेक्टर और एसपी ख़िलचीपुर दशहरे मैदान का निरीक्षण करने पहुंचे।
जहां उनके साथ ख़िलचीपुर एसडीएम पल्लवी वैध, तहसीलदार आकाश शर्मा, एसडीओपी आनंद राय, थाना प्रभारी रविन्द्र चावरिया भी पहुंचे थे। जहां निरीक्षण के बाद कलेक्टर ने मैदान व हाइवे पर सुरक्षा बढ़ाने व पार्किंग में रोशनी के लिए लाइटिंग लगाने,वही दशहरे पर भीड़ अधिक होने है ऐसे में किसी प्रकार की कोई अनहोनी न हो इस को लेकर दिशा निर्देश दिए है। इस दौरान वह नगर परिषद सीएमओ देव करण दांगी, भाजपा नेता राम करण मालाकार,सांसद प्रतिनिधि ओम प्रकाश गुप्ता, पार्षद संदीप शर्मा, राकेश जावा, दीपक सेन, दौलत मालाकार, नितेश गुप्ता आदि मौजद रहे।
Source link