राजगढ़ कलेक्टर ने विभाग प्रमुखों को लिखा पत्र: सभी कर्मचारियों को हेलमेट लगाने के दिए निर्देश, मोटरयान एक्ट का पालन कराने को कहा

[ad_1]
राजगढ़ (भोपाल)2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

जबलपुर हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी राजगढ़ जिले में मोटरयान एक्ट का पालन नहीं हो रहा। इसको लेकर कलेक्टर हर्ष दीक्षित ने जिले के सभी जिला अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा वे अपने अधीन सभी सरकारी व अर्द्ध शासकीय कर्मचारियों को हेलमेट का उपयोग करना अनिवार्य है।
हाईकोर्ट के आदेश के बाद प्रदेश भर में ट्रैफिक नियमों को लेकर सख्ती और जागरूकता देखने को मिल रही है । राजगढ़ कलेक्टर हर्ष दीक्षित के द्वारा जिले के समस्त जिला अधिकारियों, अनु विभागीय अधिकारी राजस्व, अग्रणी जिला प्रबंधक (एल.डी.एम.), मुख्य कार्यपालन अधिकारी ,जनपद पंचायत तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि दो पहिया वाहन पर हेलमेट धारण नहीं करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध मोटरयान अधिनियम की धारा 128 एवं 129 का सख्ती से पालन कराने हेतु उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा दिए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन कराएं। उन्होंने निर्देशित किया है कि वे अपने अधीनस्थ समस्त शासकीय एवं अर्द्ध शासकीय विभागों में पदस्थ कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों से माननीय न्यायालय द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन कराना सुनिश्चित करें।
Source link