रांझी में होगा 40 फ़ीट रावण के पुतले का दहन: इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में आज से होगा 3 दिवसीय मेले का आयोजन

[ad_1]

जबलपुर29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रांझी में शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के हॉस्टल परिसर में आज से 5 अक्टूबर तक मेले का आयोजन श्री सनातन धर्म सभा, श्री राधा कृष्ण मंदिर ने किया है। यह आयोजन सनातन धर्म सभा के 70 साल पूरे होने पर किया जा रहा है। इस दौरान डिजिटल रामलीला का मंचन होगा। मेले में बच्चों के लिए झूला सहित अन्य मनोरंजक कार्यक्रम भी होंगे।

धर्म सभा के संरक्षक हरिओम मिश्र, उमेश पांडेय, पूर्व निगम अध्यक्ष राजेश मिश्रा, आयोजन संयोजक अनुराग तिवारी व अनिल शर्मा के मुताबिक इस मेले का आयोजन प्रथम बार किया जा रहा है। जो कि आने वाले वर्षों में निरंतर जारी रहेगा।

दोपहर 3 बजे से निकाली जाएगी शोभायात्रा

दशहरा मेला का शुभारंभ आज शाम 7 बजे से किया जाएगा। आयोजन समिति के अध्यक्ष अंकित पटेल के मुताबिक पांच अक्टूबर को दोपहर तीन बजे प्रभु श्रीराम जी की भव्य शोभायात्रा सरस्वती शिशु मंदिर रांझी से निकलकर बड़ा पत्थर, मस्ताना चौक, दर्शन सिंह तिराहे से होकर इंजीनियरिंग कॉलेज हॉस्टल नंबर एक के मैदान में पहुंचेगी। यहां कुंभकर्ण का 30 फीट और रावण का 40 फीट ऊंचे पुतले का दहन किया जाएगा।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button