रांझी में बिना बेस डाले रात में बनी सड़क: चेंबर लगाने में भी लीपापोती, महापौर बोले; चेक करवाऊंगा; दोषी होने पर ठेकेदार पर होगी कार्यवाही

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- Smear Even In Setting Up The Chamber, The Mayor Said; Will Get The Check Done; If Found Guilty, Action Will Be Taken Against The Contractor
जबलपुर41 मिनट पहले
देर रात तक सड़क बनाने की कवायद में नहीं डाला गया बेस।
रांझी में बिना बेस डाले रातों रात सड़क का निर्माण कार्य चलता रहा। हालांकि इसी बीच स्थानीय लोगों ने सड़क को बिना लेवल के बनाए जाने पर आपत्ति ली। लेकिन ठेकेदार ने स्थानीय बात को अनसुना कर रातों रात सड़क का निर्माण कर दिया। वहीं बिना बेस के सीमेंट सड़क बनाए जाने पर महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू का कहना हैं रांझी झंडा चौक में बन रही सड़क का मामला संज्ञान में आया हैं। जिसकी जांच करवाई जाएगी।

चेंबर लगाने में भी की गई लीपापोती
स्थानीय नागरिकों के मुताबिक सीवर की चैंबर को भी ढंग से नहीं लगाया गया है। ठेकेदार के द्वारा चेंबर को ऊपर उठाने के लिए ईट की जुड़ाई भी नहीं की गई और ऊपर से सड़क बना दी गई। जिससे चेंबर के धसने की भी आशंका है। वही प्रतिदिन शाम 6 बजे तक ठेकेदार के द्वारा सड़क का निर्माण किया जाता था। जबकि स्थानीय लोगों का आरोप हैं सड़क की लीपापोती करने के लिए ठेकेदार के द्वारा रात के 9 बजे तक अंधेरे में काम किया गया।

करीब 3 वर्षो के बाद बन रही सड़क
रांझी झंडा चौक से मोहनिया आवास को जोड़ने वाली सड़क करीब 3 वर्षों के बाद बन रही है। इस सड़क के आवागमन ने पांच वार्डों की जनता का दबाव बना रहता है। बावजूद इसके अधिकारियों और ठेकेदार की सांठ गांठ से बिना इंजीनियर की उपस्थिति में सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा हैं और जमकर जनता के पैसों की होली नगर निगम के द्वारा खेली जा रही है।

2 विधानसभा और 5 वार्डो को जोड़ती है सड़क
रांझी झंडा चौक में बनाई जा रही करीब 500 मीटर की सड़क नगर निगम के 5 वार्ड और दो विधानसभा पनागर और कैंट को जोड़ती है। हालांकि इस सड़क का टेंडर करीब 5 वर्ष पहले एक करोड़ नौ लाख की लागत से निकाला गया था। जहां ठेकेदार ने बड़ा पत्थर से लेकर झीला तक सड़क का निर्माण करवाया था। हालांकि ठेकेदार की मृत्यु के बाद काम रुक गया था। जिसके बाद एक बार फिर 2 वर्ष के बाद सड़क का निर्माण कार्य शुरू हुआ है।

जल्द हटाए जाएंगे झंडा चौक के अतिक्रमण
झंडा चौक में बनाई जा रही सीमेंट सड़क के निर्माण के बाद अतिक्रमण को भी हटाने का कार्य किया जाएगा। हालांकि 2 वर्ष पहले नगर निगम के पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा मकानों को चिन्हित कर नोटिस भी बांटे गए थे। लेकिन कोविड आने के दौरान अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही नहीं की गई थी।
Source link