रांगोली से बना देता तस्वीरें, दुर्गा पांडाल उकेरा: मसाला पीसने वाले इस युवा की अजब कलाकारी, खंडवा आए CM शिवराज को दे चुका उनकी तस्वीर

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Khandwa
- Amazing Artwork Of This Young Man Grinding Spices, Gave His Picture To CM Shivraj Who Came To Khandwa
खंडवाएक घंटा पहले
रंगों से तस्वीर उकेरता पेंटर नीलू पटलारे।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें दुर्गा पांडाल के सीन के बाद हुबहू उस पांडाल की पेंटिंग दिख रही है। ये अजब की कलाकारी खंडवा के पेंटर नीलू पटलारे की है। कूची के साथ वह रांगोली से भी पेंटिंग बनाने में माहिर है। स्कूल प्रांगण में स्वामी विवेकानंद की तस्वीर को रांगोली से उकेर चुका है। वहीं, चार साल पहले जनआर्शीवाद यात्रा में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को उनकी तस्वीर भेंट कर चुका है। सीएम ने उस तस्वीर को सचिवालय में लगा रखी है।
दरअसल, नीलू पेंटर खंडवा से 16 किलोमीटर जावर गांव में रहता है। उसके पिता राधेश्याम मसाला चक्की चलाते है, रोजगार न होने के कारण नीलू भी गांव में रहकर मसाला पिसने का काम करता है। नीलू बताते है कि, खाली समय में घर पर कैनवास पर कलाकारी करता रहता हूं। कुछ युवा टेटू बनवाने आते है, जिससे जेब खर्च चल जाता है। जिले में जो भी प्रतिस्पर्धा होती है, उसमें पार्टिसिपेट करता हूं। इसी साल रांगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आने पर 15 अगस्त के दिन स्वतंत्रता दिवस समारोह पर जिला प्रशासन ने सम्मानित किया था।
मोर देखकर दीवार पर उकेर दी थी तस्वीर
नीलू ने बताया, बचपन में वह अपने रिश्तेदार के घर मंदसौर गया था। जहां मोर देखकर उनकी हुबहू तस्वीर दीवार पर उतार दी थी। उसे पेंटिंग समझकर रिश्तेदारों ने खूब तारीफ की। पढ़ाई लिखाई में बचपन से मन नहीं लगता था। जावर स्कूल से हायर सेकंडरी पास करने के बाद शहर के संगीत कॉलेज में फाइन आर्ट्स में एडमिशन लिया और डिप्लोमा पूरा किया। लेकिन इस क्षेत्र में कोई रोजगार नहीं है। अपने शौक के लिए पेंटिंग बनाता हूं।
अब जानिए… नीलू की कुछ खास पेंटिंग्स…

सांईबाबा के दर्शन करने शिरड़ी गया, घर आकर बना दी पेंटिंग।

मूंदी कॉलेज में रांगोली से स्वामी विवेकानंद की तस्वीर उकेर दी थी।

नवरात्रि के दौरान गांव के दुर्गा पांडाल को हुबहू पेंटिंग का रुप दे दिया।

रांगोली से बना दी भारत माता की तस्वीर।

शहीद ए आजम भगतसिंह।

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने यह तस्वीर देखकर की थी प्रसंशा।
Source link