Uncategorized

कोन्टा के आगे गोदावरी नदी के बैक वाटर से एनएच 30 में पानी

सुकमा, 14 सितम्बर,।सुकमा जिले के कोंटा सीमा से लगा पड़ोसी राज्य आंध्रप्रदेश के वीरापुरम में फिर से एक बार नेशनल हाईवे 30 में गोदावरी नदी के बैक वाटर की वजह से जलभराव होने लगा, वहीं मंगलवार के शाम को 6 बजे के करीब नेशनल हाईवे 30 में करीब 1 फीट पानी आ चुका था। इधर धीरे-धीरे गोदावरी नदी का बैक वाटर बढ़ रहा है।

फिलहाल गोदावरी नदी का जलस्तर 52 फीट के करीब पहुंच चुका था और इसका अंतिम डेंजर लेवल 53 फीट है। अगर इसी तरह से गोदावरी नदी का जलस्तर बढ़ा तो इस गढ़ का संपर्क आंध्र प्रदेश व तेलंगाना राज्यों के साथ दक्षिण के राज्यों से संपर्क कर जाएगा। ज्ञात हो कि इस वर्ष यह चौथी बार मार्ग बाधित होने की स्थिति बनी हुई है, इससे पूर्व दो बार करीब 10 से 12 दिनों तक नेशनल हाईवे बंद था, जिसकी वजह से बड़ी संख्या में मालवाहक गाड़ियों का आना जाना बंद हुआ था।

Related Articles

Back to top button