गुना के 7 आदतन अपराधी जिला बदर: कलेक्टर ने जारी किए आदेश; जनिये किस-किस पर हुई कार्रवाई

[ad_1]
गुनाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

कलेक्टर फ्रैंक नोबल ए ने शुक्रवार को आदेश जारी किए हैं।
जिले में पहली बार एक साथ 7 आदतन आरोपियों को जिलाबदर किया गया है। कलेक्टर ने शुक्रवार को इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। सभी को गुना सहित भोपाल, अशोकनगर, शिवपुरी और राजगढ़ जिले की सीमाओं से बाहर जाने के आदेश दिए गए हैं। सभी को एक-एक वर्ष के लिए जिलाबदर किया गया है।
पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन के आधार पर पवन उर्फ फतेह सिंह (27) पुत्र हनुमत सिंह मीना, निवासी ग्राम कानाखेडी थाना कुंभराज, विनोद (32) पुत्र गजराजसिंह मीना निवासी बैरवास थाना जामनेर, भीमा यादव उर्फ संजीव (35) पुत्र गेंदालाल निवासी ग्राम विलास थाना कैंट, प्रकाश कलावत (30) पुत्र रामप्रसाद कलावत निवासी ग्राम बरखेडा थाना राघौगढ, गंगा सिंह लोधा (55) पुत्र दामोदर लोधा निवासी ग्राम आवन थाना राघौगढ, अरविंद (47) पुत्र रामसिंह रघुवंशी निवासी मिनख्याई थाना म्याना, दीपक (30) पुत्र रामबाबू कुशवाह निवासी अंबेडकर पार्क के पास बीनागंज थाना चांचौडा पर कार्रवाई की गई है।
सभी को एक-एक वर्ष के लिए जिला गुना एवं उसके आस-पास के जिलों भोपाल, राजगढ़, शिवपुरी, विदिशा व अशोकनगर की सीमा से बाहर चले जाने का आदेश दिया गया है। साथ ही, उन्होंने आदतन अपराधियों को 24 घंटे के भीतर गुना जिला छोडने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह कार्रवाई मप्र राज्य सुरक्षा अधिनियम-1990 के प्रावधानों के अंतर्गत की है।
Source link