रश्मिका मंदाना की नई फिल्म ‘मैसा’ का पोस्टर रिलीज, दमदार लुक में नजर आईं एक्ट्रेस

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने अपनी नई फिल्म ‘मैसा’ का पोस्टर रिलीज कर दिया है। इस पोस्टर में रश्मिका एक दमदार लुक में नजर आ रही हैं। फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए रश्मिका ने लिखा, “मैं हमेशा आपको कुछ नया… कुछ अलग… कुछ रोमांचक देने की कोशिश करती हूं… और ये… ये वैसा ही एक प्रोजेक्ट है…”
फिल्म ‘मैसा’ को रविंद्र पुल्ले डायरेक्ट कर रहे हैं। यह फिल्म एक जबरदस्त इमोशनल एक्शन कहानी है, जो हमें गोंड जनजाति की दिलचस्प और अनदेखी दुनिया में लेकर जाती है। फिल्म के पोस्टर में रश्मिका एक मजबूत और साहसी महिला के रूप में नजर आ रही हैं।
रश्मिका मंदाना ने फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, “मैं थोड़ी घबराई हुई हूं लेकिन बहुत खुश भी हूं। मैं सच में इंतज़ार नहीं कर सकती कि आप सब देखें हम क्या बना रहे हैं…और ये तो बस शुरुआत है…”
फिल्म ‘मैसा’ के अलावा रश्मिका मंदाना के पास आने वाले समय में कई जबरदस्त प्रोजेक्ट्स की लाइनअप है। वह जल्द ही आयुष्मान खुराना के साथ मैडॉक फिल्म्स की हॉरर-कॉमेडी थामा में नजर आएंगी। फैंस को जिसका बेसब्री से इंतज़ार है, उस पुष्पा 3 में भी वह अपने आइकॉनिक किरदार श्रीवल्ली के रूप में लौटेंगी। इसके साथ ही द गर्लफ्रेंड और रेनबो जैसी फिल्मों में वह इमोशन से भरे और अलग-अलग तरह के किरदार निभा रही हैं, जो दिखाता है कि रश्मिका हर जॉनर में दमदार और चैलेंजिंग रोल्स करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।