रवि शंकर सिंह अहिवारा विधानसभा घोषणा पत्र समिति के संयोजक नियुक्त किए गए

सदस्य नटवर ताम्रकार एवं श्रीमती चंद्रकला मनहर की नियुक्ति की गई
भाजपा दुर्ग जिला द्वारा घोषणा पत्र समिति के संयोजक एवं सदस्यों की नियुक्ति
रायपुर, 4 अगस्त । भाजपा विधानसभा चुनाव 2023 घोषणा पत्र समिति के प्रदेश संयोजक श्री विजय बघेल जी सांसद की अनुशंसा पर जिला भाजपा अध्यक्ष श्री जितेंद्र वर्मा द्वारा जिला घोषणा पत्र समिति के संयोजक के रूप में श्रीमती रामशीला साहू (पूर्व मंत्री), सदस्य श्री डोमनलाल कोर्सेवाडा (पूर्व विधायक) एवं प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉक्टर राहुल गुलाटी की नियुक्ति की गई है।
जिला भाजपा अध्यक्ष श्री जितेंद्र वर्मा द्वारा दुर्ग जिले की विधानसभा में निम्नानुसार घोषणा पत्र समिति का गठन किया गया है:_
62- पाटन विधानसभा घोषणा पत्र समिति के संयोजक श्री पोषुराम निर्मलकर, सदस्य श्री होरी देवांगन एवं श्री अवधेश शुक्ला।
63- दुर्ग ग्रामीण विधानसभा संयोजक श्रीमती माया बेलचंदन, सदस्य श्री तीरथ यादव, श्री मुकेश बेलचंदन।
64- दुर्ग शहर विधानसभा घोषणा पत्र समिति संयोजक श्री मनोज अग्रवाल, सदस्य श्री अजय वर्मा एवं अरुण सिंह।
67- विधानसभा घोषणा पत्र संयोजक श्री रवि शंकर सिंह सदस्य, सदस्य श्री नटवर ताम्रकार, श्रीमती चंद्रकला मनहर।
68- साजा विधानसभा घोषणा पत्र समिति के संयोजक श्री जयसिंह ठाकुर, सदस्य श्री पवन शर्मा एवं श्री रमन यादव की नियुक्ति की गई है।