रविवार को छिंदवाड़ा में 3 घंटे बंद रहेगी बिजली!: पोल शिफ्टिंग के चलते खजरी रोड 5 ट्रांसफार्मर में बंद रहेगी आपूर्ति, जानिए कहां-कहां बंद रहेगी बिजली

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Chhindwara
- Due To Pole Shifting, The Supply Will Be Closed In Khajri Road 5 Transformer, Know Where The Electricity Will Be Closed
छिंदवाड़ा35 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

रविवार को विधुत मेंटेंनेंस के चलते खजरी रोड क्षेत्र मेें सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बंद रहेगी जिसको लेकर एमपीईबी ने नया शेडयुल जारी किया है। दरअसल खजरी रोड क्षेत्र में 11 केवी लाईन की शिफ्टिंग जारी है। ऐसे में परासिया रोड के कुछ क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति सुबह 8 बजे से 12 बजे तक पूरी तरह से बंद रहेगी।
ऐसे में बिजली कंपनी के अधिकारी ने लोगों से बिजली सबंधी कार्य समय से पहले निपटा लेने का आग्रह किया है। गौरतलब हो कि 11 केवी लाइन की क्रॉसिंग को स्थानांतरित करने के लिए यह मेंटेनेंस किया जा रहा है।
जानिए कहां होगी कटौती
- प्रभावित क्षेत्र CMPF बैंक कॉलोनी
- तनेजा बेकरी
- मोती नगर
- देव इंटनेशनल होटल
- बैंक कॉलोनी पास के 5 ट्रांफॉर्मर बंद रहेंगे
खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us