वित्तीय सशक्तिकरण जागरूकता अभियान: अभियान चला आमजन को बचत के लिए कर रहे प्रेरित

[ad_1]
मंदसौर13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अधीक्षक डाकघर मंदसौर संभाग ने बताया भारतीय डाक विभाग द्वारा डाकघर बचत बैंक के माध्यम से आमजन में वित्तीय सशक्तिकरण हेतु जागरूकता लाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। भारत सरकार द्वारा डाकघर बचत बैंक के माध्यम से बचत खाता, आवर्ती जमा खाता, मासिक आय योजना, सावधि जमा खाता, वरिष्ठ नागरिक बचत खाता, लोक भविष्य निधि खाता, सुकन्या समृद्धि योजना, राष्ट्रीय बचत पत्र एवं किसान विकास पत्र जैसी विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं।
इसके अंतर्गत निवेश करने पर आमजन को उच्च ब्याज दर प्राप्त होगी। आवर्ती जमा खाता के अंतर्गत ग्रहणी, दैनिक वेतन भोगी, विद्यार्थी आदि 1450 रुपए प्रतिमाह की आवर्ती जमा खाता खोल सकते हैं। इससे 5 वर्ष के उपरांत एक लाख से अधिक की राशि प्राप्त होगी। 10 वर्ष से अधिक आयु की बालिकाओं एवं किसी भी आयु के बालकों के लिए लोग भविष्य निधि खाता खोला जा रहा है। आम जनमानस में बचत को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा डाकघर बचत बैंक की विभिन्न योजनाओं जैसे सावधि जमा खाते, वरिष्ठ नागरिक जमा योजना, किसान विकास पत्र में 1 अक्टूबर 2022 से ब्याज दर में वृद्धि की है।
डाक विभाग के कर्मचारियों द्वारा ग्रामीण एवं शहरी स्तर पर विभिन्न जगहों पर कैंप आयोजित किए जा रहे हैं एवं जनमानस में डाकघर की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से वित्तीय सशक्तिकरण हेतु जागरूकता जगाई जा रही है। आमजन बचत योजनाओं में निवेश कर उच्च ब्याज दर प्राप्त कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए नजदीकी डाकघर में संपर्क कर सकते हैं।
Source link