VHP का हितचिंतक सदस्यता अभियान: हिंदू संगठित होगा तो भारत देश भी शक्तिशाली और समर्थ बनेगा : राजेश तिवारी

[ad_1]
रायसेन11 मिनट पहले
हिंदू संगठित होकर समर्थ बनेगा तो निश्चित रूप से भारत देश भी शक्तिशाली और समर्थ बनेगा। इसलिए हिंदू एकता के सूत्र में और अखंडता के साथ मिलजुल कर रहें तो देश विरोधियों को भी हमेशा भय डर बना रहेगा। यह बात रविवार को विहिप की शगुन गार्डन मुखर्जी नगर में आयोजित बैठक में विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय सह मंत्री राजेश तिवारी ने कही।
इस महत्वपूर्ण बैठक में विहिप के विदिशा विभाग प्रमुख मलखान सिंह, विहिप के जिला मंत्री पंडित बद्री प्रसाद पाराशर, विभाग सह मंत्री दौलत राम लौंगवानी, विभाग सह मंत्री देवेंद्र बघेल, संगठन मंत्री रघुवीर सिंह, जिला सेवा प्रमुख रवि प्रजापति, सहित मातृ शक्ति दुर्गा वाहिनी से जुड़ी बहनें उपस्थित हुईं।
सदस्यता अभियान की जानकारी ली
बैठक में विश्व हिंदू परिषद की गतिविधियों संगठन को मजबूत बनाए रखने सहित रायसेन जिले में पिछले 6 नवंबर से 20 नवंबर तक चलाए जा रहे सदस्यता अभियान की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि हिंदुओं की भलाई में संगठन हमेशा प्राथमिकता से साथ देता रहा है और आगे भी निरंतर यूं ही मदद करता रहेगा। हिंदुओं को अब चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। बैठक मे विहिप से जुड़ी दुर्गा वाहिनी की बहने और महिलाओं से उन्होंने अनुरोध किया कि अब डरने की कोई बात नहीं है। आप पर कोई भी दिक्कत या विपत्ति आए तो विहिप के नेताओं से संपर्क कर सकती हैं। वह आपकी हर मुसीबत में सहयोग करेंगे।

हिंदुओं को तोड़ने में लगे स्वार्थी
उन्होंने कहा कि कुछ स्वार्थी तत्व हिंदुओं की एकता और अखंडता को तोड़ना चाह रहे हैं, लेकिन उनके मंसूबों का विश्व हिंदू परिषद कभी पूरे नहीं होने देगी। इसलिए हिंदुओं से मेरा आव्हान है कि वह एकता के साथ एक दूसरे की सदैव सहयोग करते रहे तो कोई भी ताकत उनको परेशान नहीं कर सकती। उन्होंने अयोध्या में भव्य श्री रामलला मंदिर निर्माण 2 जनवरी 2024 तक पूरा होने का दावा किया। रामसेतु को विश्व धरोहर बनाए रखने की बात कही।

Source link