रबी फसल के लिए नहरों में पानी देने विधायक व्यास कश्यप ने कलेक्टर को लिखा पत्र

जांजगीर-चांपा, 30 अक्टूबर। जिले के किसानों की सुविधा और रबी फसल की सिंचाई को ध्यान में रखते हुए जांजगीर-चांपा विधायक व्यास कश्यप ने कलेक्टर को पत्र लिखकर नहरों में पानी छोड़े जाने की मांग की है।
विधायक ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि जिले में रबी फसल की बुआई लगभग 1 जनवरी से प्रारंभ होती है और फसल 31 अप्रैल तक तैयार हो जाती है। ऐसे में किसानों को करीब चार माह तक सिंचाई के लिए पानी की आवश्यकता रहती है।
उन्होंने बताया कि किसानों द्वारा लगातार मांग की जा रही है कि नहरों में निर्धारित अवधि के अनुसार पानी छोड़ा जाए, जिससे रबी फसल की बुआई और सिंचाई सुचारु रूप से हो सके। विधायक कश्यप ने कलेक्टर से अनुरोध किया है कि संबंधित विभागों को निर्देशित किया जाए कि वे 1 जनवरी से 31 अप्रैल तक नहरों में पानी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि timely पानी मिलने से किसानों की फसल सुरक्षित रहेगी और उत्पादन में वृद्धि होगी, जिससे जिले की कृषि अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।




