Chhattisgarh

मत्स्य पालन के लिए पट्टा आवेदन 31 मई तक

कोरिया ,18,मई। जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि जिले के अधीन ग्राम अमहर जलाशय में जलक्षेत्र अधिकतम 73.790 हे., न्यूनतम 18.00 हे. तथा औसत 45.895 ही. को अनुबंध की तिथि से आगामी आदेश अवधि तक मत्स्य पालन एवं मतस्यखेट हेतु 10 वर्षाे के लिए पट्टे दिया जाना है।

अमहर जलाशय के लिए आवेदक 31 मई 2023 तक कार्यालीन समय पर साय 5ः30 बजे तक आवेदन पत्र जनपद पंचायत बैकुंठपुर में सहायक संचालन मत्स्योद्योग कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है।

चयन की पात्रता एवं शर्तें जिले के कार्यालय सहायक संचालन मछली पालन में कार्यालयीन समय प्रातः 10ः00 बजे से सायं 5ः30 बजे तक के बीच में देखी जा सकती है शासन द्वारा जलाशय को पट्टे पर देने हेतु प्राथमिकता पंजीकृत मछुआ सहकारी समिति, मछुआ समूह, मछुआ व्यक्ति, ऐसे क्षेत्र जहां वर्ष 1965 या उसके पश्चात में भूमि आदि डूब जाने के कारण कोई परिवार विस्थापित हो गए हों ऐसे व्यक्तियों तथा परिवारों या समूह एवं समिति उपयुक्त चारो वर्ग किसी ग्राम तथा क्षेत्र में नहीं हो तो स्वयं सहायता समूह को पट्टे पर दिए जाने का अधिकार दिया गया है।

Related Articles

Back to top button