सीधी में गणेश जी की प्रतिमाओं का विसर्जन: धूमधाम से देर रात तक निकाली गई प्रतिमाओं की विसर्जन यात्रा, जयकारों से गूंजा शहर

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Sidhi
- Immersion Journey Of Idols Taken Out With Pomp Till Late Night, City Resonated With Cheers
सीधी25 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

जिले भर में आज गणेश चतुर्थी पर गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन गणपति बप्पा मोर्या, अगले बरस तू जल्दी आना के जयघोष के साथ किया गया। शहरी क्षेत्र में धूमधाम के साथ गणेश प्रतिमाओं की विसर्जन यात्रा निकाली गई। इस दौरान शामिल युवा श्रद्धालु एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाते हुए घंटो डीजे की धुन देवा ओ देवा गणपति देवा, तुमसे बढ़कर कौन पर थिरकते रहे। इससे पूर्व स्थापित की गई गणेश प्रतिमाओं की वैदिक मंत्रोचार के बीच श्रद्धालुओं ने विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की।
शहर में सुबह करीब 11 बजे से गणेश प्रतिमाओं की विसर्जन यात्रा शुरू हो गई थी जो देर रात तक चलती रही। बाजार क्षेत्र मेें सोनांचल बस स्टैण्ड, सर्राफा बाजार, पटेलपुल, गोपालदास मार्ग, स्टेडियम मार्ग, करौदिया उत्तर, पड़ैनिया, पुरानी सीधी मड़रिया, कलेक्ट्रेट चौक के समीप पुलिस लाइन क्षेत्र आदि में स्थपित की गई गणेश प्रतिमाओं की 10 दिन बाद विसर्जन किया गया। शहर में गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन यात्रा के दौरान भक्तगण पूरी तरह से ढोल, नगाड़ो एवं डीजे में बज रहे भक्ति गीतों पर जमकर डांस किया। अनंत चर्तुदशी पर आज गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान कई भक्त काफी भावुक भी नजर आए।
10 दिन भगवान की अराधना कर समय गुजरा, अब मन नहीं लग रहा
भक्तों का कहना था कि गणेश प्रतिमाओं की स्थापना कर 10 दिनों तक उनकी आराधना में वक्त गुजरा। अब गणपति प्रतिमाओं से बिछडऩे का समय आने पर काफी मायूसी हो रही है। बताते चले कि गणेश प्रतिमाओं की स्थापना ज्यादातर शहरी क्षेत्र में ही होता है। यह अवश्य है कि कुछ भक्तगण ग्रामीण क्षेत्रों में भी गणेश प्रतिमाओं की स्थापना काफी आस्था के साथ कर रहे हैं।

छत्रसाल स्टेडियम में प्रवाहित की गई गणपति की प्रतिमाएं
सुरक्षा के लिहाज से शहर के छत्रसाल स्टेडियम में गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन की व्यवस्था नगर पालिका परिषद सीधी द्वारा इस बार भी की गई थी। स्टेडियम में पानी से भरा अस्थाई कुंड बनाया गया था। जिसमें गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने आकर किया।
पुलिस के पक्के इंतजाम
वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित की गई गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन समीपी पवित्र नदियों एवं जलाशयों में किया गया। गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के चलते पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। शहरी क्षेत्र में पुलिस की गस्त सुबह से ही चल रही थी। जिससे गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए निकलने वाली यात्रा में किसी तरह की असुविधा का सामना श्रद्धालुओं को न करना पड़े।
Source link