रतलाम रेलमंडल को मिलेगा साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन का लाभ: बनारस से उधना स्टेशन के बीच चलेगी साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन , रतलाम,नागदा और उज्जैन स्टेशनों के यात्रियों को मिलेगा लाभ

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Ratlam
- Weekly Superfast Train Will Run Between Banaras And Udhna Station, Passengers Of Ratlam, Nagda And Ujjain Stations Will Get Benefit
रतलामएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर उधना से बनारस के मध्य नई सुपरफास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस ( गाड़ी संख्या 20961/20962 ) उधना -बनारस -उधना सुपरफास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन चलने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन 04 अक्टूबर, 2022 को उधना से स्पेशल ट्रेन के रूप में चलेगी । जिसके बाद इस ट्रेन का नियमित फेरा आरंभ हो जाएगा। यह ट्रेन ( स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 09013 ) 4 अक्टूबर, मंगलवार को उधना से 10.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम जंक्शन (16.05/16.15, मंगलवार), नागदा(17.00/17.02), उज्जैन(18.12/18.22) एवं मक्सी(19.35/19.37) होते हुए 05 अक्टूबर, बुधवार को 13.45 बजे बनारस पहुँचेगी। वापसी में ( गाड़ी संख्या 20962 ,नियमित) बनारस उधना सुपरफास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस, 05 अक्टूबर, 2022 से उधना से प्रति बुधवार को 17.50 बजे चलकर रतलाम मंडल के मक्सी(11.40/11.42, गुरूवार), उज्जैन(12.35/12.45), नागदा(13.48/13.50) एवं रतलाम जंक्शन(14.35/14.40 गुरुवार) होते हुए प्रति गुरूवार को 20.35 बजे उधना स्टेशन पहुँचेगी।
जिसके बाद इसे नियमित तौर पर ( गाड़ी संख्या 20961 ) उधना बनारस सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 11 अक्टूबर से उधना से प्रति मंगलवार को 07.25 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम जंक्शन(12.55/13.05 मंगलवार), नागदा(13.53/13.55), उज्जैन(15.05/15.15), मक्सी (16.30/16.32) होते हुए प्रति बुधवार को 10.50 बजे बनारस पहुँचेगी।
जानिए किस स्टेशन पर होगा ठहराव
इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में वडोदरा, रतलाम, नागदा, उज्जैन, मक्सी, शाजापुर, ब्यावरा राजगढ़, रुठियाई, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, मालनपुर, सोनी, भिंड, इटावा, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज एवं ज्ञानपुर रोड स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में दो सेकंड एसी, चार थर्ड एसी, बारह स्लीपर एवं चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
Source link