रतलाम में स्वास्थ्य विभाग की शर्मसार करने वाली तस्वीर: सैलाना के बयाटोंक गांव में समय पर नहीं पहुंची एंबुलेंस, मोटरसाइकिल पर ले जाते समय रास्ते में हुआ प्रसव

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Ratlam
- Ambulance Did Not Reach Baitonk Village In Sailana On Time, Delivery Took Place On The Way While Carrying It On Motorcycle
रतलाम20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

रतलाम में एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग की शर्मसार करने वाली तस्वीरें सामने आई है। आदिवासी अंचल सैलाना में एक बार फिर खुले में प्रसव का मामला सामने आया है। 108 पर कॉल किए जाने के बाद भी एंबुलेंस समय पर गर्भवती महिला के घर तक नहीं पहुंच सकी । उसके बाद परिजन गर्भवती महिला को बाईक पर अस्पताल ले जा रहे थे। लेकिन महिला की बीच रास्ते में ही खुले में डिलेवरी हो गई।
दरअसल यह घटना 2 दिन पुरानी है। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आदिवासी अंचल के गांव बयाटोक कि यह पूरी घटना है। परिजनों का कहना है कि 108 पर फोन करने के बाद भी समय पर नही पहुंची और रास्ते में ही प्रसव हो गया। घटना की सूचना मिलने पर स्वास्थ्य महकमा भी मौके पर पहुंचा और जच्चा-बच्चा दोनो को सैलाना के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया है। जहां उनका उपचार जारी है। महिला के परिजन कन्हैयालाल भाबर ने बताया कि खुले में बच्चे को जन्म देने वाली माता संगीता पति देवीलाल को बाइक पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र लाया जा रहा था। रास्ते में गांव की महिलाओं ने महिला को उठाकर नदी पार करवाने में मदद की। लेकिन नदी के किनारे की सड़क पर महिला ने शिशु को जन्म दे दिया।
पिछले महीने भी बाजना के कुंदनपुर स्वास्थ्य केंद्र के बाहर हुई थी महिला की खुले में डिलीवरी
गौरतलब है कि सैलाना बाजना क्षेत्र के ही कुंदनपुर स्वास्थ्य केंद्र के बाहर ताला लगे होने के कारण गांव की एक महिला का खुले में प्रसव करवाना पड़ा था। यह घटना पिछले महीने की है। जिसके बाद एक बार फिर सैलाना क्षेत्र में ही एक बार फिर समय पर एंबुलेंस नहीं पहुंचना महिला को मोटरसाइकिल पर ही प्रसव के लिए लाना पड़ा और रास्ते में ही उसकी डिलीवरी हो गई।
बहरहाल इस घटना ने एक बार आदिवासी अंचलो में फैली स्वास्थ महकमें कि लापरवाही उजागर कर दी है । वह इस मामले पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं ।
Source link