रतलाम में शहीद-ए-आजम के जन्मोत्सव पर तिरंगा रैली: शहीद भगत सिंह के जन्म उत्सव पर शहर में निकली विशाल तिरंगा वाहन रैली, तिरंगा यात्रा में शामिल हुए सैकड़ों युवा

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Ratlam
- Huge Tricolor Vehicle Rally Took Out In The City On The Birth Celebration Of Shaheed Bhagat Singh, Hundreds Of Youths Participated In The Tricolor Yatra
रतलाम3 घंटे पहले
रतलाम में आज शहीद ए आजम भगत सिंह का जन्मोत्सव युवाओं ने मनाया है। शहर के विश्वास ग्रुप द्वारा आयोजित तिरंगा वाहन रैली में बड़ी संख्या में युवाओं ने हिस्सा लेकर शहीद भगत सिंह का जन्मदिन मनाया है। तिरंगा वाहन रैली का शुभारंभ करने महापौर पहलाद पटेल और अन्य गणमान्य नागरिक पहुंचे जहां आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज से इस भव्य तिरंगा रैली का शुभारंभ किया गया। यह तिरंगा वाहन रैली शहर के प्रमुख मार्गाे से होते हुए नाहरपुरा, घास बाजार, चौमुखी पुल, चांदनी चौक, तोपखाना, डालु मोदी बाजार, गणेश देवरी, धान मंडी, शहर सराय, न्यू रोड, दो बत्ती, एवं छत्रीपुल से कॉलेज ग्राउंड पहुंची जहां इसका भव्य समापन हुआ।
रतलाम में आयोजित की गई यह तिरंगा वाहन रैली देश के प्रति समर्पित उन अमर शहीदों के बलिदान को याद करने के उद्देश्य से निकाली गई। जिन्होंने हमारे देश की आजादी में अपनी आहुति दी है । अमर शहीद भगत सिंह का जन्मदिन शौर्य और उत्साह के साथ मनाने के लिए विश्वास ग्रुप द्वारा आयोजित तिरंगा वाहन रैली में शामिल होने शहर ही नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों सभी युवा पहुंचे और देश भक्ति के गीतों के साथ भारतमाता की जय के नारे के साथ भव्य तिरंगा वाहन रैली का आयोजन संपन्न हुआ।
Source link