रतलाम में वैक्सीन का बूस्टर डोज महाअभियान आज: रतलाम जिले में 226 केंद्रों पर लगाया जाएंगे कोरोना वैक्सीन के 21 हजार बूस्टर डोज, जानिए कहां होगा वैक्सीनेशन

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ratlam
  • 21 Thousand Booster Doses Of Corona Vaccine Will Be Installed At 226 Centers In Ratlam District, Know Where The Vaccination Will Be

रतलाम40 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रतलाम जिले में आज कोविड वैक्‍सीनेशन बूस्‍टर डोज महाभियान चलाया जा रहा है। जिले के 226 केंद्रों पर 18 वर्ष से अधिक उम्र के 21910 लोगों को बूस्‍टर डोज लगाने का लक्ष्‍य रखा गया है। जिसके लिए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है। गौरतलब है कि बूस्टर डोज लगवाने के मामले में रतलाम जिला पिछड़ रहा है। वहीं, जिले में अब भी कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं । जिले के आलोट ब्‍लॉक के 34 केंद्रों , बाजना ब्‍लॉक के 42 केंद्रों , जावरा ब्‍लॉक के 40 केंद्रों , पिपलोदा ब्‍लॉक के 27 केंद्रों , रतलाम ग्रामीण के 16 केंद्रों , सैलाना ब्‍लॉक के 35 केंद्रों और रतलाम ब्लॉक के 32 केंद्रों पर वैक्‍सीनेशन किया जा रहा है ।

वैक्सीन का बूस्टर डोज 18 वर्ष आयु से अधिक उम्र के सभी लोगों को लगाया जा सकेगा जिन्हें कोविड वैक्‍सीन का दूसरा डोज लगवाए हुए 6 माह से अधिक का समय हो गया है। बच्चन का बूस्टर डोज पूरी तरह निशुल्क है। पूरी तरह निशुल्‍क है।

इन केंद्रों पर पहुंचकर लगवाएं बूस्टर डोज

शहरी क्षेत्र रतलाम के औद्योगिक क्षेत्र रतलाम, अंबेडकर हॉल गांधीनगर , रेल्‍वे चिकित्‍सालय, अंबेडकर मांगलिक भवन जवाहर नगर, शासकीय स्‍कूल विनोबा नगर, गणेशनगर यूपीएचसी मार्निंग स्‍टार स्‍कूल के पास, अलकापुरी कम्‍युनिटी हॉल, शा. मा. विद्यालय बरवड़ , शा. प्रा. विद्यालय बडबड , विरियाखेडी संजीवनी क्लिनिक मोहननगर, शा. नूतन विद्यालय डोंगरे नगर, सुभाष नगर सामुदायिक भवन , आईएमए हॉल गौशाला रोड , शासकीय स्‍कूल ईश्‍वर नगर, बुद्वेश्‍वर मंदिर टाटानगर, राधाकृष्‍णन स्‍कूल दीनदयाल नगर, नरसिंह वाटिका सिलावटों का वास, मोतीनगर संजीवनी क्लिनिक, आयुर्वेदिक अस्‍पताल त्रिपोलिया गेट, लोकेन्‍द्रनाथ मंदिर हरमाला रोड, कम्‍युनिटी हॉल उकाला रोड, दिलीपनगर यूपीएचसी , डी आर पी लाइन, रामेश्‍वर मंदिर जावरा रोड, डोसीगॉव शासकीय स्‍कूल, टीआईटी रोड यूपीएचसी , कालिका माता मंदिर धर्मशाला , जिला चिकित्‍सालय, जमातखाना शेरानीपुरा, हाकिमवाडा यूपीएचसी, माहेश्‍वरी भवन कसारा बाजार, विनोबा स्‍कूल हाट की चौकी, लायंस हॉल शास्‍त्री नगर आदि केंद्रों पर वैक्‍सीनेशन किया जाएगा।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button