रतलाम में रावण दहन की तैयारियां जारी: रतलाम में दशहरे पर 51 फ़ीट के रावण का होगा दहन, बारिश से बचाने के लिए शेड के अंदर चल रहा निर्माण

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ratlam
  • Ravana Of 51 Feet Will Be Burnt On Dussehra In Ratlam, Construction Going On Inside The Shed To Save It From Rain

रतलाम33 मिनट पहले

रतलाम में कल दशहरे के मौके पर होने वाले रावण दहन की तैयारियां जोरों पर है। नगर निगम और प्रशासन की टीम दशहरा आयोजन के लिए तैयारियों में जुटी हुई है। रतलाम में दो स्थानों पर रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। रतलाम के पोलो ग्राउंड में मुख्य कार्यक्रम आज होगा जहां 51 फीट ऊंचे रावण के का दहन किया जाएगा। दशहरा आयोजन की तैयारियों का जायजा लेने निगमायुक्त हिमांशु भट्ट और एसपी अभिषेक तिवारी दोनों कार्यक्रम स्थलों पर पहुंचे और व्यवस्था और सुरक्षा से संबंधित निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। हालांकि अष्टमी के दिन हुई तेज बारिश के बाद आगामी दो-तीन दिनों में भी बेमौसम बारिश का खतरा बना हुआ है। इसीलिए नगर निगम द्वारा बनवाए जा रहे रावण के पुतलों को विधायक सभागृह में तैयार करवाया जा रहा है।

दशहरा आयोजन की तैयारियां पूरी लेकिन बारिश का खतरा बरकरार

रतलाम में 2 साल के कोरोना काल के बाद पहली बार बिना पाबंदियों के दशहरा आयोजन संपन्न होने जा रहा है। जिसके लिए नगर निगम प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है। ट्रैफिक और सुरक्षा को लेकर भी रतलाम पुलिस द्वारा अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। कार्यक्रम स्थल पर रावण दहन देखने के लिए 15000 से अधिक लोगों के पहुंचने की संभावना है। हालांकि आगामी दिनों दिनों में बारिश होने की संभावना से रावण दहन के कार्यक्रम को लेकर आशंका भी व्यक्त की जा रही है। रावण का पुतला अचानक होने वाली बारिश से गिला ना हो इसके लिए रावण के पुतलों का निर्माण विधायक सभागृह में करवाया जा रहा है। रावण के पुतले तैयार करने के बाद कार्यक्रम से कुछ घंटे पहले इन्हें पोलो ग्राउंड और विधायक सभागृह स्थित आयोजन स्थल पर लाया जाएगा ।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button