रतलाम में भारी पड़ा चक्काजाम करना: मिशन कंपाउंड में प्रशासन की कार्रवाई का विरोध करने करने वाले चर्च के फादर सहित 10 पर एफआईआर

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ratlam
  • FIR On 10 Including Church Father Who Opposed The Administration’s Action In Mission Compound

रतलाम37 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रतलाम के सैलाना बस स्टैंड स्थित मिशन कंपाउंड की शासकीय जमीन पर कब्जा लेने पहुंची प्रशासन की टीम का विरोध करना और चक्काजाम करने के मामले में चर्च के फादर सहित 10 लोगों पर प्रकरण दर्ज हुआ है। शुक्रवार शाम मिशन कंपाउंड में प्रशासन की कार्रवाई से नाराज ईसाई समाज के लोगों ने सैलाना बस स्टैंड चौराहे पर जाम लगा दिया था। करीब 1 घंटे से अधिक समय तक जाम की वजह से आम लोगों को परेशान होना पड़ा। स्टेशन रोड थाना पुलिस ने इस मामले में चक्का जाम करने वाले फादर सैमसंग दास सहित 10 लोगों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है।

यह था मामला

दरअसल रतलाम शहर के सर्वे नंबर 86 की करीब 13 बीघा शासकीय जमीन पर ईसाई समाज का मिशन हॉस्पिटल और अन्य भवन बने हुए हैं। प्रशासन की टीम शुक्रवार शाम शासकीय जमीन अतिक्रमण मुक्त करवाने मिशन कंपाउंड पहुंची तो ईसाई समाज के लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। चर्च के फादर सैमसंग दास सहित दर्जनों लोगों ने सैलाना बस स्टैंड चौराहे पर सड़क पर बैठकर चक्काजाम कर दिया । इस पर कार्रवाई करते हुए स्टेशन रोड थाना पुलिस ने जाम लगाने के मामले में फादर सैमसंग दास , हेमेंद्र वॉल्टर, योहन चौहान, सनी पीटर, ममता फिटर, निशा अदना, विजय ओले, महेंद्र बारलो, सनी ओले और गुडविल जोसेफ के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button