रतलाम में बेटियों ने निभाया बेटों का फर्ज: रतलाम में मां की अर्थी को बेटियों ने दिया कांधा , मुखाग्नि देकर निभाई बेटे की जिम्मेदारी

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Ratlam
- In Ratlam, The Daughters Gave Shoulder To The Mother’s Vehicle, Performed The Responsibility Of The Son By Lighting The Fire
रतलाम39 मिनट पहले
रतलाम में दो बेटियों ने अपनी मां को मुखाग्नि देकर अंतिम विदाई दी है। इन बेटियों ने नवरात्रि के दौरान एक बार फिर नारी शक्ति और बेटियों के महत्व को प्रतिपादित किया है । दरअसल डीआरएम ऑफिस में कार्यरत मीरा मीणा का ह्रदयघात से निधन हो गया था। जिनकी दोनों बेटियों वर्षा और हिना मीणा ने बेटे का फर्ज निभाते हुए घर से मुक्तिधाम तक अर्थी को कांधा दिया और जवाहर नगर मुक्तिधाम पहुँच कर अपनी माता की चिता को आग देकर बेटे का फर्ज निभाया ।
अपनी मां को अंतिम विदाई देने वाली दोनों बेटियां वर्षा मीणा और हिना मीणा भोपाल की रहने वाली है। अपनी माता मीरा मीणा के हार्ट अटैक से इंदौर में निधन हो जाने के बाद दोनों बेटियां परिजनों के साथ उनका शव इंदौर से रतलाम लेकर पहुंची और उन सब परंपराओं का निर्वाह किया जो एक पुत्र अपने माता-पिता की अंतिम विदाई में करता है। दिवंगत मीरा मीणा डीआरएम ऑफिस में कार्यरत थी। हार्ट अटैक की वजह से उनकी मृत्यु इंदौर के निजी अस्पताल में हो गई थी। उनकी बेटियों वर्षा और हिना का कहना है कि 2003 में हमारे पिता की मृत्यु के बाद मां ने हमें पाल पोस कर बड़ा किया और सभी जिम्मेदारियों का निर्वाह किया। मां के स्वर्गवास बाद हम दोनों बहनों तय किया कि वह माँ को बेटे की तरह अंतिम विदाई देंगी।
Source link