रतलाम में बारिश ने छीना मुंह को आया निवाला: बारिश की वजह से बर्बाद हो रही सोयाबीन की कटी हुई फसल, बारिश में भीगने से अंकुरित होने लगे सोयाबीन

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ratlam
  • Harvested Soybean Crop Being Ruined Due To Rain, Soyabeans Started Sprouting Due To Soaking In Rain

रतलाम6 घंटे पहले

रतलाम में मौसम की दोहरी मार से किसानों की सोयाबीन की फसल चौपट हो रही है। पहले बारिश की कमी और अफलन से परेशान सोयाबीन के किसानों के लिए अक्टूबर में हो रही बारिश आफत बानी हुई है । किसानो की पककर तैयार हुई सोयाबीन की फसल बारिश में खराब हो रही है। रतलाम के नामली और जावरा क्षेत्र में खेतों में सोयाबीन की फसल खेतों में ही अंकुरित होने लग गई है। पानी से भरे खेतों में कटकर पड़ी हुई सोयाबीन की फसल बर्बाद होने लगी है। जिससे किसानों को सोयाबीन की खेती में दोहरा नुकसान उठाना पड़ रहा है। वहीं ,मटर की बुआई करने वाले किसानो को भी दो दिनों से हो रही बारिश से नुकसान पहुंचा है ।

दरअसल सितम्बर के महीने में बारिश की खेंच और विभिन्न बीमारियों की वजह से सोयाबीन की फसल में अफलन की समस्या देखने को मिली थी। सबसे ज्यादा रतलाम ग्रामीण और जावरा क्षेत्र में सोयाबीन की फसल में नुकसान देखा गया था। जिसके बाद अब बची कुची सोयाबीन की फसल पककर तैयार हुई तो अक्टूबर में हो रही बारिश किसानों के लिए मुसीबत बनी हुई। बारिश में लगातार भीगने की वजह से सोयाबीन के दाने अंकुरित होने लगे हैं। वहीं कई खेतों में जलभराव की वजह से कटकर पड़ी हुई फसल भी खराब हो रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से सोयाबीन की खराब हुई फसल का सर्वे करवाने और फसल बीमा का लाभ दिलवाने की मांग की है।

बहरहाल मानसून के आखिरी दौर में हो रही इस बारिश के आगामी 2-3 दिन और होने की संभावना जताई जा रही है। जिससे क्षेत्र के किसानों को सोयाबीन फसल की हार्वेस्टर में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई गांव में लोगों की कटी हुई फसल चौपट होने के कगार पर पहुंच गई है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button