रतलाम में एसडीएम पर भड़के महापौर: रतलाम में पटाखा दुकानों के मामले पर भड़के महापौर ,शहर एसडीएम को सुनाई खरी खरी

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ratlam
  • The Mayor, Furious Over The Issue Of Firecracker Shops In Ratlam, Narrated The Truth To The City SDM

रतलाम2 घंटे पहले

रतलाम महापौर प्रहलाद पटेल ने आज शहर एसडीएम को जमकर खरी-खरी सुनाई। महापौर आज पटाखा व्यापारियों के साथ एसडीएम से मिलने पहुंचे थे लेकिन एसडीएम ऑफिस में नहीं मिले इससे महापौर का पारा चढ गया । दरअसल एसडीएम संजीव पांडे मिलावटी मावे की चेकिंग में लगे हुए थे। इसी दौरान महापौर प्रहलाद पटेल , पटाखा व्यापारियों को लेकर एसडीएम दफ्तर पहुंच गए जहां उन्होंने फोन पर ही सिटी एसडीएम की क्लास ले डाली ।

महापौर बोले- एसडीएम साहब आपको कोई बात समझ में नहीं आ रही

पटाखा व्यापारियों की समस्या लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे महापौर प्रहलाद ने चार एसडीम संजीव पांडे के ऑफिस में नहीं मिलने पर एसडीएम को फोन लगाकर पटाखा व्यापारियों की समस्या को लेकर बात की। महापौर ने फोन पर ही एसडीएम से कहा कि एसडीएम साहब आपको कोई बात समझ में नहीं आ रही है। अभी तक आपने हमारी किसी बात पर अमल नहीं किया। आप जनता की बात सुनने बैठे हैं इस तरह से पल्ला नहीं झाड़ सकते। मै अपनी बहन की चिता को आग देकर आ सकता हूं जनता के लिए और आप कह रहे हैं मावे की चेकिंग में लगा हूं।

दरअसल पटाखा व्यापारी और महापौर, पटाखा दुकानों को लगाने में हो रही लेटलतीफी से नाराज है। जिला प्रशासन ने इस बार पटाखा विक्रय के स्थानों को कम कर दिया है। शहर में अब तीन के बजाय, सिर्फ दो ही जगह पर पटाखे बेचे जा सकेंगे । इस फैसले को लेकर भी जनता और जनप्रतिनिधियों में खासी नाराजगी है। इन्हीं मुद्दों को लेकर महापौर जनप्रतिनिधि और पटाखा व्यापारियों के साथ एसडीएम ऑफिस पहुंचे थे।

वहीं, इन दिनों महापौर प्रह्लाद पटेल भी जनता की समस्याओं को लेकर लगातार सड़कों पर उतरे हुए हैं और थोड़ी सी व्यवस्था देखने पर अधिकारियों को फटकार लगाने में देर नहीं करते हैं।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button