रतलाम में आदिवासी महिला की पिटाई का मामला: कांग्रेस ने ट्वीट कर साधा शिवराज सरकार पर निशाना, लिखा- शिवराज सरकार में आदिवासियों के खिलाफ भेदभाव और अपराध में वृद्धि हुई

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Ratlam
- Congress Targeted Shivraj Government By Tweeting, Wrote – Discrimination And Crime Against Tribals Increased In Shivraj Government
रतलाम35 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

रतलाम के रावटी में गौ तस्करी की आशंका में आदिवासी महिला से मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया है। रतलाम में आदिवासी संगठन जयस के विरोध के बाद अब कांग्रेस ने भी अपने टि्वटर पोस्ट पर इस घटना की निंदा करते हुए शिवराज सरकार पर निशाना साधा है। दरअसल मामला सोमवार शाम का है। रावटी में कुछ ग्रामीणों ने गोवंश से भरे एक पिक अप वाहन को रोकने की कोशिश की तो पिकअप वाहन चालक ने फायरिंग कर दी । जिसके बाद आरोपी वाहन चालक और एक महिला पिकअप से उतरकर भागने लगे। जिन्हें आक्रोशित भीड़ ने पकड़कर उनकी पिटाई कर दी। महिला की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जयस ने मंगलवार को रावटी थाने का घेराव कर दिया था। जिसके बाद अब कांग्रेस ने भी आदिवासी महिला के साथ हुई मारपीट को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। हालांकि इस मामले में रावटी थाना पुलिस ने गौ तस्करी के आरोपी वाहन चालक और मारपीट करने वाले लोगों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है। रावटी थाना पुलिस वीडियो के माध्यम से मारपीट करने वाले लोगों को आईडेंटिफाई करने में जुटी हुई है।

ड्राइवर और इसमें सवार महिला के पकड़े जाने के बाद कुछ लोगों ने दोनों की पिटाई कर दी
यह था मामला
रतलाम में गोवंश से भरी पिकअप के ड्राइवर और इसमें मौजूद महिला के साथ लोगों ने मारपीट कर दी। पिकअप में 7 गोवंश भरे हुए थे। इस घटना का VIDEO भी सामने आया है। इसमें कुछ लोग महिला से गो तस्करी के संबंध में सवाल-जवाब करते नजर आ रहे हैं। महिला उन्हें बता रही है कि वह बीमार है और इलाज करवाने के लिए पिकअप में बैठकर जा रही है। लेकिन, भीड़ ने उसकी एक नहीं सुनी।
महिला की भूमिका भी संदिग्ध
सोमवार देर शाम हुई इस घटना के बाद रावटी के लोगों ने पिकअप को रोककर उसमें भरे 7 गोवंश पुलिस के सुपुर्द किए थे। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा की पिकअप को को कहा तो ड्राइवर ने फायरिंग कर दी। इसके बाद ड्राइवर और इसमें सवार महिला ने भागने की कोशिश की। पकड़े जाने के बाद कुछ लोगों ने दोनों की पिटाई कर दी। पुलिस का कहना है कि मौके से चले हुए दो कारतूस भी बरामद हुए हैं। गोवंश तस्करी के आरोपी चालक पर एफआईआर के साथ मारपीट करने वाले ग्रामीणों के विरुद्ध भी प्रकरण दर्ज किया है। वहीं, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महिला द्वारा गोवंश तस्करी में सहयोग करने की बात भी सामने आई। मारपीट की शिकार हुई महिला, गौतस्करो के लिए कुरियर का काम करती थी। गोवंश से भरे वाहन के साथ महिला के जाने पर लोगो को शक नहीं होता था।
Source link