रतलाम में अंधे कत्ल का खुलासा: गाली गलोच से नाराज दोस्तों ने शराब पिलाकर उतारा मौत के घाट ,सबूत मिटाने के लिए रेलवे ट्रेक पर फेंका था शव

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Ratlam
- Angered By The Abuse, Friends Put To Death After Drinking Alcohol, The Dead Body Was Thrown On The Railway Track To Destroy The Evidence
रतलाम6 घंटे पहले
रतलाम के मोरवनी रेलवे स्टेशन पास रेलवे ट्रैक पर मिले कनेरी गांव के युवक के क्षत-विक्षत शव के मामले में रतलाम पुलिस ने आज बड़ा खुलासा किया है। दीनदयाल नगर थाना पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या के इस मामले का खुलासा किया है। मृतक रवि गुर्जर की लाश रेलवे ट्रैक पर पड़ी मिली थी। जिस की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी मृत्यु धारदार हथियार और अन्य चोटों की वजह से होना पाया गया। जिसके बाद पुलिस ने लास्ट सीन थ्योरी के आधार पर गांव के ही अर्जुन गुर्जर और मुकेश कटारा से पूछताछ की तो मामला आपसी विवाद में हत्या का निकला। आरोपियों ने रवि गुर्जर द्वारा गाली गलौज करने और विवाद करने से नाराज होकर योजना बनाकर उसकी धारदार हथियार से हत्या कर दी और साक्ष्य छुपाने के लिए शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया था ।पुलिस ने इस मामले में कुल 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दो अन्य आरोपी नाबालिग है। वही दो नाबालिग आरोपी फरार है।

मृतक रवि गुर्जर
दरअसल दीनदयाल नगर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि मोरवानी रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवक की लाश क्षत-विक्षत हालत में पड़ी हुई है। प्रथम दृष्टि मामला आत्महत्या का लग रहा था लेकिन फॉरेंसिक जांच में मृतक के शरीर पर धारदार हथियार के निशान भी पाए गए थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक रवि की मौत रेलवे ट्रैक पर फेंके जाने के पूर्व ही होना पाया गया जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की तो रवि गुर्जर गांव के ही चार लोगों के साथ देर रात शराब पीते देखा गया था। पुलिस ने जब संदेही अर्जुन गुर्जर और मुकेश कटारा से पूछताछ की तो मामले का खुलासा हो गया। आरोपियों ने कबूल किया कि रवि गुर्जर उनसे एक गाली गलौज कर विवाद करता था। जिससे परेशान होकर सभी ने उसकी हत्या करने की योजना बना ली थी। आरोपियों ने उसे बर्थडे पार्टी में शराब पिलाने के लिए 11 सितंबर की रात मोरवनी रेलवे स्टेशन के पास बुलाया और शराब पीने के बाद इन सभी ने मिलकर तलवार ब्लड और पत्थर से उसकी हत्या कर दी।
Source link