सिगरेट पीते वक्त सहेली ने खींचे फोटो, करने लगी ब्लैकमेल: धमकी से डरकर डॉक्टर की बेटी ने दी थी जान, अब मामला दर्ज

[ad_1]

इंदौर4 घंटे पहले

इंदौर में डॉक्टर की नाबालिग बेटी के सुसाइड के मामले में पुलिस ने उसकी सहेली और एक युवक पर केस दर्ज किया है। इन दोनों के पास उसके सिगरेट के कश खींचते हुए फोटो थे, जिसे वायरल करने की धमकी देकर दोनों उसे ब्लैकमेल कर रहे थे। इसी वजह से डिप्रेशन में आकर पांच महीने पहले डॉक्टर की बेटी ने सुसाइड कर लिया था।

राजेंद्र नगर पुलिस ने सिलिकॉन सिटी निवासी हिरन्या (18) पुत्री डॉ. केशव लोनखेडे की मौत के मामले में उसकी दोस्त शीतल और कैफे संचालक हर्षवर्धन पुत्र गोपालसिंह गोयल निवासी सिलिकॉन सिटी पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है। पिता और अन्य लोगों के बयान के बाद पुलिस ने शुक्रवार को यह कार्रवाई की। छात्रा मालवा कन्या स्कूल में पढ़ती थी। कोंचिग में सिगरेट पीते समय आरोपी शीतल ने उसके फोटो ले लिए थे और उसे अपने कैफे संचालक दोस्त से भी शेयर किए थे।

हिरन्या को बदनाम करने की धमकी दे रहे थे दोनों आरोपी
हिरन्या के पिता केशव, उसकी दो सहेली,चाचा और अन्य रिश्तेदारों ने पुलिस को दिए बयान में आरोपियों द्वारा हिरन्या के निजी फोटो चोरी छिपे लेने और इसके बाद उसे ब्लैकमेल करने की बात कही थी। पुलिस ने इस मामले में दोनों के मोबाइल की वॉट्सऐप चैटिंग और अन्य चैटिंग भी जब्त की थी। इसमें फोटो माता-पिता को दिखाकर उसे बदनाम करने की बात कही गई थी।

हिरन्या को उसकी ही कोचिंग की सहेली फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रही थी। इससे वह डिप्रेशन में आ गई थी और धमकी से घबराकर उसने सुसाइड कर लिया था। पांच महीने में पुलिस ने परिवारवालों के बयान लिए। इसके बाद शुक्रवार को दोनों आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कर लिया।

हिरन्या को उसकी ही कोचिंग की सहेली फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रही थी। इससे वह डिप्रेशन में आ गई थी और धमकी से घबराकर उसने सुसाइड कर लिया था। पांच महीने में पुलिस ने परिवारवालों के बयान लिए। इसके बाद शुक्रवार को दोनों आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कर लिया।

मैसेज के स्क्रीन शॉट भी पुलिस को मिले
इस मामले में आरोपी लड़की के दोस्त ने हिरन्या को वीडियो भेजते हुए वॉट्सऐप और फेसबुक मैसेंजर पर मैसेज पर भेजे थे। इस पर हिरन्या ने विरोध जताते हुए कहा था कि शीतल की यह हरकत अच्छी नहीं। यह सारे मैसेज के स्क्रीन शॉट भी पुलिस की जांच में शामिल रहे। राजेन्द्र नगर पुलिस ने मामले में हिरन्या के पिता, उसके मामा, चाचा के बेटे और मां के बयान भी लिए। पिता के मुताबिक उनकी बेटी हिरन्या पढ़ाई में होनहार होने के साथ सोशल स्तर पर भी सक्रिय थी।

चाय स्टॉल का संचालक है मास्टरमाइंड
हिरन्या के पिता के मुताबिक सिलिकॉन सिटी में चाय का स्टॉल चलाने वाला हर्ष उर्फ हर्षवर्धन ही इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड है। आरोपी शीतल और उसके मोबाइल में भी पुलिस को हिरन्या को लेकर कई चैटिंग मिली थीं। पिता ने आरोप लगाया है कि लड़की और दोस्त दोनों उनकी बेटी हिरन्या से गलत कामों के लिए रुपए भी लेते थे। पुलिस के मुताबिक हर्षवर्धन की गिरफ्तारी के बाद बाकी की कहानी सामने आ पाएगी।

जानें पूरा मामला….
15 मई 2022 को हिरन्या ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी थी। घटना के समय उसकी 10 साल की छोटी बहन और 4 साल का भाई बिल्डिंग के नीचे खेल रहे थे। इसी दौरान उसने यह कदम उठाया था। घटना के समय माता-पिता घर पर नही थे। शाम को जब दोनों घर आए तो उन्होंने हिरन्या को फंदे पर लटका देखा। हिरन्या के पिता बच्चों के डॉक्टर हैं। वही मां बड़वानी में सरकारी अस्पताल में नर्स हैं। इस मामले में पांच माह तक पुलिस की जांच चलती रही। जिसके बाद आरोपियों पर कार्रवाई की गई।

हिरन्या के सुसाइड से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…

कोचिंग में सिगरेट पीते फोटो खींची, डिप्रेशन में सुसाइड

इंदौर में 11वीं में पढ़ने वाली डॉक्टर की बेटी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। छात्रा को कोचिंग के दो स्टूडेंट ने सिगरेट पीते देख लिया था। उन्होंने छात्रा के फोटो खींच लिए थे और वे उसे ब्लैकमेल कर रहे थे। छात्रा ने एक दिन पहले पूरी बात अपने पिता को बताई थी, लेकिन फिर भी उसे फोटो वायरल होने के डर था। इसी बात से वह डिप्रेशन में थी। पढ़ें पूरी खबर

बोल्ड तस्वीरों का शौक बना सुसाइड की वजह

सुसाइड करने वाली डॉक्टर की बेटी की दोस्ती दूसरे स्कूल में पढ़ने वाली एक छात्रा से थी। उसकी मां ने कुछ समय पहले बेटी को उस फ्रेंड से दूर रहने को कहा था। जिसके बाद लड़की ने उससे बात करना बंद कर दी थी। इसके बाद से मृतका की दोस्त उसे कुछ फोटो वायरल करने की धमकी दे रही थी। मृतका को बोल्ड फोटो खिंचवाने और बोल्ड सेल्फी लेने का शौक था। उसकी सहेली ने अपने मोबाइल से भी उसके कई बोल्ड फोटो लिए थे। यह फोटो ही सुसाइड की असली वजह बने। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button