रतनजोत के बीज खाने से डेढ़ दर्जन बच्चे बीमार: रिसेस में खेलने निकले बच्चों ने तोड़कर खाए बीज, उल्टी होने पर पहुंचाया अस्पताल

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Damoh
- Children Who Went Out To Play In The Recess Broke And Ate The Seeds, Rushed To The Hospital After Vomiting
दमोह9 मिनट पहले
दमोह ब्लॉक के हनुमत डोंगरी गांव के प्राथमिक स्कूल में पढ़ने वाले करीब डेढ़ दर्जन बच्चों ने स्कूल की आधी छुट्टी के दौरान रतनजोत के बीच खा लिए। घर पहुंचने पर जब सभी को उल्टियां हुई, तो बच्चों को अभाना स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। वहां से सभी को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। सभी बच्चों की हालत सामान्य है, उनका इलाज किया जा रहा है।
प्राथमिक स्कूल के शिक्षक चरण पटेल ने बताया कि स्कूल में हाफ टाइम का अवकाश हुआ था इसी दौरान बच्चे स्कूल परिसर में खेलने पहुंचे। कुछ बच्चों ने बाहर लगे रतनजोत के बीज खा लिए। करीब डेढ़ घंटे बाद जब इन बच्चों ने उल्टियां शुरू की, तो उनसे पूछताछ की गई।
बच्चों ने बताया कि उन्होंने रतन जोत के बीज खाए हैं। इसके बाद सभी बच्चों को अभाना स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए ले जाया गया। यहां पर डॉक्टरों ने सभी बच्चों को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भिजवाया है। जिला अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टर्स की टीम ने इन बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और उनका इलाज शुरू कर दिया। सभी बच्चों की हालत फिलहाल सामान्य है।
दमोह जिले में आमतौर पर रतनजोत के बीज खाने के मामले आते रहते हैं। हालांकि इन बीजों के खाने से कोई गंभीर समस्या नहीं होती। कुछ देर तक बच्चों को उल्टियां होती हैं, जिनका इलाज होने के बाद कुछ घंटों में सभी सामान्य हो जाते हैं।
Source link