रघुनाथपुर थाना पुलिस की कार्रवाई: अवैध शराब लेकर जा रहे दो आरोपी गिरफ्तार, बाइक और 65 हजार रुपए की शराब बरामद

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Sheopur
- Two Accused Carrying Illegal Liquor Arrested, Bike And Liquor Worth 65 Thousand Rupees Recovered
श्योपुर38 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

श्योपुर की रघुनाथपुर थाना पुलिस ने अवैध शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से एक बाइक और 7 पेटी अवैध देसी व अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। शराब कीमत 65 हजार रुपए बताई गई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
रघुनाथपुर थाना प्रभारी श्यामवीर सिंह तोमर ने बताया कि, शनिवार को शाम करीब 5 बजे मुखबिर की ओर से सूचना मिली कि, दो आरोपी बाइक पर अवैध शराब लेकर जा रहे हैं। इस पर पुलिस तत्काल रावतपुरा के पास तिराए पर पहुंच गई।
थोड़ी देर में वहां होकर पप्पू रावत और महाराज सिंह रावत निवासी रघुनाथपुर नाम के दो आरोपी बाइक पर सवार होकर तेजी के साथ निकलते हुए जा रहे थे, जिन्होंने पुलिस को देखकर बाइक की रफ्तार और बढ़ा दी लेकिन, पुलिस ने उनकी बाइक को रोक लिया।
आरोपी मौके से भाग पाते इससे पहले उन्हें पकड़ लिया गया। बाइक पर 7 पेटी अवैध शराब मिली, जिसे जब्त करके दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। दोनों आरोपी लंबे समय से अवैध शराब सप्लाई करने का कारोबार कर रहे थे।
Source link