National

रक्षाबंधन स्पेशल: 5000 रुपये के अंदर आने वाले वो गिफ्ट, जो आपकी राखी को यादगार बनाए

0.राखी को यादगार बनाने के लिए खरीदें ये गिफ्ट्स

मुंबई। रक्षाबंधन ये बस एक त्योहार नहीं है। ये इमोशन है, भाई और बहन के बीच के रिश्ते का। ये त्योहार केवल रीति-रिवाजों या रीलों तक ही सीमित भी नहीं है। आप कितने ही बड़े हो जाओ कहीं भी रहो इससे क्या फर्क पड़ता है। बहनें अपने भाइयों को रक्षा सूत्र बांधना नहीं भूलती हैं। जितना ये त्योहार भाइयों के लिए खास है, उतना ही बहनों के लिए भी। इसलिए नहीं कि उन्हें भाइयों से पैसे और गिफ्ट मिलते हैं। हालांकि एक बड़ा सच ये भी है।

भाइयों के लिए बड़ी समस्या ये रहती है कि आखिर हम बहनों को दे क्या? ऐसे में हम आपको ₹5,000 के भीतर कई अच्छे और डिज़ाइन- बेस्ड कुछ गिफ्टे के आइडियाज दे रहे हैं। जिसे आप अपनी बहन को गिफ्ट करते हैं। या फिर बहनें भाइयों से मांग सकती हैं। क्योंकि उनका भी तो हक बनता है। ख़ैर इन आडियाज में वुडन स्ट्रीट, सराफ, रूज़मूर और स्टेरीस हेल्थकेयर जैसे ब्रांडों के आइटम शामिल हैं।

बहनों के लिए गिफ्ट कॉफी टेबल, जिसे वो आसानी से उपयोग कर सके एक छोटी कॉफी टेबल जिसका वह लगातार उपयोग करेगी। सोचिए सुबह का वक्त हो और आपकी बहन किताब पढ़ते हुए कॉफी का लुफ्त लेना चाहती हो। ऐसे में उसे अपना आराम छोड़ किसी पारंपरिक में बैठना पड़े? ऐसे में कॉफी टेबल काफी सही ऑप्शन है। जिसमें वो कॉफी के साथ बुक भी पढ़ सकती है। साथ ही अपने ऑफिस का काम भी कर सकती है।

सुगंधित मोमबत्तियाँ: धीमी गति से जलने वाली सुगंधित मोमबत्तियाँ, जैसे कि पचौली-सुगंधित, चंदन या लैवेंडर। साधारण जार बुकशेल्फ़ या नाइटस्टैंड पर ये बहुत अद्भुत लगते हैं।

एक बेडसाइड शेल्फ ये एक ऐसी चीज है, जिसकी उसे जरूरत होगी। लेकिन उसको पता ही नहीं है। ऐसे में एक शेल्फ, एक दराज जिसमें उसकी नॉवल, स्किनकेयर, ईयरबड्स और पानी की बोतलें रखी रहें। ये बहुत अच्छा और उपयोगी है।

एक सिरेमिक डिफ्यूजर या लैंप
एक ऐसा रूम डिफ्यूजर या फ्रेशनर जो आपकी बहन के मूड को लाइट करे और उसकी सारी थकान एक अच्छी खुशबू मिटा दे।

फेस सीरम बहन के लिए एक ऐसा परफेक्ट सीरम जिसे वो उपयोग कर सके। इसमें गायकॉलिक (glycolic) कोजिक (kojic) और नायसिनेमाइड (niacinamide) प्रोडक्ट्स हैं। जो वो अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में यूज कर सकती है।

भाइयों के लिए फोल्ड-अप डेस्क एक फोल्ड-अप डेस्क जिसकी उसे जरूरत का पता भी नहीं था। देर रात गेमिंग या कोई अचानक वर्क कॉल या बिस्तर पर नाश्ता करने के लिए बिल्कुल सही है।

टीवी स्पेस एक दीवार पर लगी किताबों की अलमारी। रिमोट, वायर्स और गैजेट्स को एक अच्छी और साफ जगह रखने के लिए टीवी स्पेस बहुत ही शानदार हो सकता है। इसमें भाई अपना PS प्ले स्टेशन भी रख सकता है।

लिनन स्प्रे ऐसा स्प्रे जो आपके भाई के दिमाग में भरे काम के प्रेशर को तुरंत ठीक कर दे। मिनटों में सारी परेशानी भुला दे। इसके लिए लिनन स्प्रे बहुत शानदार रहते हैं। इसमें कई तरह की खुशबू शामिल हैं।

सनस्क्रीन वो सनस्क्रीन जिसे उसको बहुत जरूरत है। ऐसे फ़ार्मुलों का पता लगाएं जो मैट, तेजी से मिलने वाली और सुगंध-मुक्त हों। कुछ ऐसा जिसे वह 10 सेकंड में लगा सके और भूल जाए।

हेयरकेयर नो-नॉनसेंस शैम्पू और सीरम की जोड़ी बालों के झड़ने के शुरुआती लक्षणों को रोकने के लिए बहुत उपयोगी है। ये भी आप अपने भाई को दे सकते हैं।

हमारी तरफ से ये कुछ सजेशन हैं भाई और बहन दोनों के लिए। जिसे आप इस राखी गिफ्ट कर यादों को और अच्छे तरीके से संजो सकते हैं। ये सारे ही गिफ्ट्स 5000 रुपये के अंदर हैं। जो कोई भी भाई अपनी बहन को बिना हिचकिचाए दे सकती है। ये काम बहन भी आसानी से कर सकती है। तो जाइए और अपनी राखी शानदार बनाइए।

Related Articles

Back to top button