रक्षाबंधन पर्व की तैयारियां जोरो पर, बाजार में बढ़ी चहल-पहल

कोरबा, 06 अगस्त । भाई-बहन के पवित्र प्रेम का पर्व रक्षाबंधन नौ अगस्त को मनाया जाएगा। इसके लिए अभी से तैयारियां शुरू हो गई हैं। पर्व के चलते शहर के प्रमुख दुकानों के अलावा चौक चौराहों में खुली दुकानों में अच्छी बिक्री हो रही है। सुबह से लेकर शाम तक दुकानों में चहल-पहल बनी हुई है।

रक्षाबंधन पर्व नजदीक आते ही बाजार में राखियों की खरीद बिक्री शुरू हो गई है। राखी के अलावा अन्य उपहार भी पसंद किए जा रहे हैं। राखी, कपड़ा, ज्वेलरी की खरीदी के लिए लोगों की भीड़ दुकानों में लग रही है। रक्षाबंधन पर्व को लेकर सभी में काफी उत्साह है। नौ अगस्त को सभी जगह रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा। पर्व के पूर्व भाईयों के लिए बहनों द्वारा राखी भेजने का सिलसिला शुरू हो गया था। रक्षाबंधन पर्व के लिए राखी व अन्य सामग्री खरीद करने बड़ी संख्या में ग्रामीण शहर पहुंचे रहे हैं। शाम को शहरवासियों की भीड़ राखी, कपड़ा दुकानों में लग रही है।

शहर के बुधवारी स्थित राखी बाजार, पुराना बस स्टैंड, निहारिका, कोसाबाड़ी, घंटाघर, बालकों बस स्टैंड समेत सभी राखी दुकानों में महिलाओं, युवतियों की भीड़ राखी खरीदने लग रही है। राखी व्यवसायी अशोक पॉल और बिरजू बाला ने बताया कि इस साल कई प्रकार की राखी बिक रही है। पांच रुपये से 500 रुपये समेत चांदी की भी राखी बाजार में उपलब्ध है। इस साल लोग जमकर राखी खरीद रहे हैं। व्यवसाय अच्छा है। बच्चों के लिए कार्टून कैरेक्टर वाले वाली राखियां पसंद की जा रही हैं, वहीं बड़ों के लिए क्राफ्ट वर्क, मोती जड़ित राखियां पसंद की जा रही है। इसके भैया-भाभी राखी का भी चलन है। बाजार में सभी तरह की राखियां उपलब्ध हैं, जिसे बहनें पसंद करके खरीद रही हैं।
कोरबा के पंडित महात्मा प्रसाद तिवारी ने बताया कि रक्षाबंधन का पर्व श्रावण मास शुक्ल पक्ष पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस वर्ष पूर्णिमा तिथि आठ अगस्त को दोपहर दो बजकर 14 मिनट में प्रारंभ हो जाएगा पूर्णिमा तिथि नौ अगस्त को दोपहर एक बजकर 26 मिनट तक रहेगा। उदयातिथि के अनुसार रक्षाबंधन का पर्व नौ अगस्त को ही मनाया जाएगा। रक्षाबंधन का पर्व इस वर्ष भद्रा से मुक्त रहेगा राखी बांधने के लिए सूर्योदय से लेकर दोपहर एक बजकर 26 मिनट तक सबसे शुभ रहेगा जो दोपहर तक राखी न बांध पाएगा वो शाम तक राखी बांध सकते हैं। क्योंकि उदिया तिथि में ढाई घंटे से अधिक पूर्णिमा तिथि रहेगा। ऐसे में शाम तक भी राखी बांध सकते हैं।
पंडित में रक्षाबंधन पर्व एवं मुहूर्त को लेकर भ्रमित न हों। रक्षाबंधन के दिन इस बार सौभाग्य और शोभन नाम का दो शुभ योग एवं इसी दिन सर्वार्थ सिद्धि योग भी बन रहा है। इस कारण इस दिन रक्षाबंधन बांधना शुभ रहेगा बल्कि अन्य शुभ कार्य भी किया जा सकता है।