रक्तदान शिविर का आयोजन: 150 विद्यार्थियों ने कराई बीपी, शुगर, हीमोग्लोबिन की जांच, 18 यूनिट किया रक्तदान

[ad_1]
बालाघाट34 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

आज महाविद्यालय लामता में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई/ रेड रिबन क्लब और स्वामी विवेकानंद प्रकोष्ठ के तत्वावधान में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सहयोग से सिकल सेल एनीमिया, हिमोग्लोबिन, बीपी, शुगर और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 150 छात्र-छात्राओं की हीमोग्लोबिन बीपी शुगर की जांच की गई और 18 यूनिट रक्तदान हुआ।
महाविद्यालय से डॉ. चंद्रशेखर कटरे, अनिल भागड़कर, प्रवेश यादव, वामेंद्र कटरे, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक में विकास बिसेन, घनेश्वर सोनी, सुमीत विश्वकर्मा, रूपाली एड़े राजकुमार समाज सेवी के रूप में खिलेन्द्र भारद्वाज, अनिल राहंगडाले, लखन असाटी, अरुण पटले, सौरभ ठाकुर मोहित डोंगरे,ब्लाक मेडिकल आफिसर लामता ने रक्तदान किया।
बीएमओ लामता के ओर से रक्तदान के संबंध में बताया कि हमें रक्तदान क्यों करना चाहिए, कैसे 1 यूनिट रक्त से तीन लोगों का जीवन बचाया जा सकता है। प्राचार्य के ओर से रक्तदान के लिए छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित किया गया।

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई कार्यक्रम अधिकारी डॉ. डुलेश्वरी टेभरे ने शिविर में उपस्थित सभी रक्तदाताओं का मनोबल बढ़ाया। साथ ही सभी उपस्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लामता के अधिकारी, कर्मचारियों, समाजसेवी महाविद्यालय के स्टॉफ का आभार व्यक्त किया गया।
इस शिविर को सफल बनाने में डॉ.. थैलेस गोपाले, बीएमओ लामता, पीएल डोगरे, लतीफ खान, प्राचार्य डॉ. सुनीता वैद्य, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व शासकीय महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं और स्टॉफ का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा।

Source link