Chhattisgarh
रक्तदान शिविर का आयोजन कल

वेल विशर फाउंडेशन, शिखर इंटीयूट व बाबा कीनाराम विद्यापीठ द्वारा कल जांजगीर के अघोराचार्य बाबा कीनाराम विद्यापीठ पेंड्री भाटा में रक्तदान और यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
रक्तदान शिविर में रक्तदाता को सम्मान स्वरूप हेलमेट प्रदान किया जाएगा।इसके माध्यम से यातायात जागरूकता के लिए एक प्रयास किया जा रहा है।आयोजन समिति द्वारा बड़ी संख्या में रक्तदान करने अपील की जा रही है..!!
Follow Us