रक्तदान शिविर: अंजुमन कमेटी ने लगाया रक्तदान शिविर, 412 यूनिट ब्लड एकत्रित

[ad_1]
शाजापुर12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

अंजुमन कमेटी द्वारा ईद मिलादुन्नबी पर ईदगाह रोड स्थित मस्जिद बैतूल हम्द में रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर का संचालन शासकीय जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक ने किया। जिसमें 412 लोगों ने स्वेच्छा से पंजीयन करवाकर रक्तदान किया। ब्लड बैंक अधिकारी डाॅ. एसडी जायसवाल एवं डाॅ. अभिषेक सक्तावत के निर्देशन में रक्त संकलन के लिए दस बेड और एक ब्लड डाेनेट वाली बस लगाई गई। कैंप सुबह 11 से शाम 7 बजे तक चला।
अंजुमन कमेटी के सदर हाजी नईम कुरैशी ने कैंप में ब्लड डाेनेट करने आए लोगों काे संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में सबसे बड़ा दान रक्तदान हाेता है, जाे व्यक्ति रक्तदान करता है वह सिर्फ शारीरिक रूप से नहीं मानसिक रूप से भी स्वस्थ रहता है। कुरैशी ने बताया कि कैंप में कुल 412 यूनिट ब्लड डाेनेट हुआ है। जिसका उपयोग जरूरतमंद लोगों के लिए किया जाएगा।
Source link