गणेश चतुर्थी का पहला दिन: दतिया के बड़े गणेश जी मंदिर में लगा भक्तों का तांता


दतिया में गणेश चतुर्थी के मौके पर सभी गणेश मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है। गणेश उत्सव का पर्व आस्था के साथ बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।
बड़े गणेश मंदिर पर धूम
जिले के तमाम गणेश मंदिरों में बुधवार सुबह विशेष पूजा अर्चना के साथ गणेशोत्सव का शुभारंभ हुआ। गणेशोत्सव के पहले दिन शहर के प्राचीन गणेश मंदिरों में भगवान गणेश का विशेष श्रंगार किया गया। इस दौरान ठंडी सड़क स्थित बड़े गणेश जी का मंदिर भक्तों की आस्था का बड़ा केंद्र बना हुआ है। यही वजह है बड़े गणेश जी के मंदिर में गणेश चतुर्थी पर भक्तों का हर साल तांता लगता है।
दूर-दूर से आ रहे भक्त
बहरहाल, गणेशोत्सव के पहले दिन की शुरुआत गणेश जी के विशेष श्रृंगार और पूजा अर्चना के बाद विधिवत आरती से की गई। बड़े गणेश जी के मंदिर में सुबह से ही भक्तों का आना शुरू हो गया था। दूर-दूर से भक्त बड़े गणेश जी के दर्शन करने के लिए मंदिर पहुंच रहे हैं।
300 साल पुराना है मंदिर
मंदिर पहुंच रहे श्रद्धालु भगवान गणेश की पूजा अर्चना कर मन्नत मांग रहे हैं। उनका मानना है कि बड़े गणेश जी का मंदिर 300 साल पुराना है, इसलिए इस मंदिर में भक्त द्वारा मांगी गई हर मन्नत पूरी होती है।