योजनाओं के शिविर पर सवाल: नगर निगम नेता प्रतिपक्ष ने कहा- शिविरों में की जा रही औपचारिकता, प्रदेश सरकार के निर्देश की हो रही खानापूर्ति

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Katni
  • Municipal Corporation Leader Of Opposition Said Formality Being Done In The Camps, The Instructions Of The State Government Are Being Met

कटनी21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी के लिए नगर निगम के वार्डों में लगाए जा रहे शिविर पर नगर निगम नेता प्रतिपक्ष रागिनी मनोज गुप्ता ने सवाल खड़े कर दिए हैं। नगर निगम नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि शासन के लाखों रुपए खर्च कर शिविर के नाम पर औपचारिकता की जा रही है। सरकार की मंशा के अनुरुप काम नहीं किया जा रहा है बल्कि निर्देशों की खानापूर्ति की जा रही है। शिविर में जनता आकर परेशान हो रही है। आवेदन लेकर जनता को भ्रमित किया जा रहा है।

नगर निगम नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि मध्यप्रदेश भवन सन्निर्माण कर्मकार मंडल द्वारा जारी किए जाने वाले श्रमिक कार्ड में अनेकों पात्र हितग्राहियों को नियोजक के हस्ताक्षर व सील कराने को कहा जा रहा है, जबकि नियम अनुसार स्वप्रमाणित घोषणा पत्र के आधार पर श्रमिक कार्ड बनाए जाने हैं। शिविरों में सम्बल-2 योजना सहित अन्य योजनाओं के लिए ऑनलाइन पंजीयन नही किए जा रहे हैं। शिविरों के लिए प्रचार प्रसार भी नहीं किया जा रहा है। वार्डों में योजनाओं से संबंधित जानकारी के लिए होर्डिंग्स और फ्लेक्स भी नहीं लगाए गए हैं।

नगर निगम नेता प्रतिपक्ष ने नगर निगम आयुक्त से शिविर के संबंध में जनता को जानकारी देने के लिए वार्डों में प्रमुख स्थानों पर जनप्रतिनिधियों की फोटो सहित होर्डिंग लगाने, विभिन्न योजनाओं का तत्काल पंजीयन कर प्रमाणपत्र जारी करने व पात्र हितग्राहियों को उचित मार्गदर्शन देकर योजनाओं का लाभ दिलाने की मांग की है।

इन्होंने दी नगर निगम प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करने की चेतावनी
निगम प्रशासन द्वारा शिविरों के आयोजन में लापरवाही बरतने पर कांग्रेस पार्षद मिथलेश जैन, राजकुमारी जैन, मौसूफ अहमद बिट्टू, वंदना राजकिशोर यादव, फामिदा आफताब व अपील समिति सदस्य, ईश्वर बहरानी उपनेता प्रतिपक्ष, सुनीता कमलेश चौधरी व मुख्य सचेतक, संदीप यादव गुड्डु पार्षद, नीतू कपिल रजक, अजरा साहीन, शीला सोनी, पैरवी बिट्टू, अर्चना विनीत जायसवाल, नन्ही बाई गौटियाद्वारा जनता के हितों की लड़ाई लड़ने के लिए नगर निगम प्रशासन के खिलाफ आन्दोलन की चेतावनी दी है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button