Chhattisgarh

Mahasamund Police की कार्रवाई, लड़की का अपहरण कर दैहिक शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्तार

महासमुंद,25 फरवरी  जिले के पिथोरा थाना क्षेत्र के नाबालिग लड़की का अपहरण कर उत्तर प्रदेश के गोरखपुर ले जाकर शरारिक शोषण करने वाले आरोपी को पुलिस ने उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी का नाम महेश निषाद है। पिथौरा पुलिस से मिली जानकारी 25 जनवरी को प्रार्थी ने थाने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिक लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति अपहरण कर ले गया है। प्रार्थी की रिर्पोट पर पिथौरा पुलिस ने भारतीय दंड विधा की धारा किधर 363, 366, 376 और पास्को एक्ट की धारा 6 के तहत मामला दर्ज कर संज्ञान में लिया था।

पिथौरा पुलिस की मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी महेश निषाद पिता मोहनलाल निषाद 19 वर्ष निवासी ग्राम जांघोरा पिथौरा निवासी नाबालिक लड़की के साथ उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में लड़की के साथ निवास कर रहा है। मुखबिर की सूचना पर पिथौरा पुलिस और साइबर सेल की टीम ने आरोपी युवक को नाबालिग लड़की के साथ बरामद कर आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।

Related Articles

Back to top button