सलकनपुर धाम में चोरी का मामला: पुलिस कर रही 5 संदिग्धों से पूछताछ; अभी तक CCTV फुटेज और स्कैच नहीं किया जारी

[ad_1]
सीहोर27 मिनट पहले
प्रदेश के सबसे बड़े देवी धाम सलकनपुर में हुई लाखों की चोरी के मामले में एक दिन बाद भी पुलिस को अभी कोई सुराग नहीं मिला है। मामले में अब तक न तो सीसीटीवी फुटेज जारी हो सके है न ही फुटेज के आधार पर पुलिस कोई स्कैच जारी कर पाई है। मामले में सिर्फ पुलिस अधिकारियों ने 18वीं वाहनी विसबल के कर्मचारियों पर कार्रवाई की है। क्षेत्र की पुलिस चौकी और थाने की कोई जिम्मेदारी तय नहीं की गई है। हालांकि पुलिस ने चार-पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है।
उल्लेखनीय है कि 14 नवम्बर की रात्रि को सलकनपुर मंदिर में हुई चोरी की घटना के संबंध में कलेक्टर प्रवीण सिंह ने सलकनपुर मंदिर परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान बैठक आयोजित कर स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने के लिए डबल लॉक सिस्टम लगाने तथा नगद राशि को नियमित रूप से बैंक में जमा कराने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही पुलिस महानिरीक्षक इरशाद वली द्वारा भी मंदिर परिसर का निरीक्षण कर घटना के दोषियों को शीघ्र पकड़ने के निर्देश दिए गए हैं।
5 पुलिसकर्मी सस्पेंड
सलकनपुर देवी धाम में मंदिर की सुरक्षा जैसी महत्वपूर्ण ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। एसपी ने 18वी वाहनी विसबल शिवपुरी के एक प्रधान आरक्षक व चार आरक्षकों को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। पुलिस अधीक्षक ने प्रधान आरक्षक लाल सिंह, आरक्षक आलोक भदौरिया, आरक्षक गौरव गुर्जर, आरक्षक श्यामसिंह मरकाम, आरक्षक पुष्पराज शर्मा को निलंबित किया है।
सलकनपुर मंदिर के पुजारी प्रमोद उपाध्याय की सूचना पर रेहटी थाने में आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया। रेहटी पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 457 व 380 के तहत प्रकरण दर्ज कर धरपकड़ की कार्रावाई जारी है। पढ़े पूरी खबर
इस मामले में पुलिस सूत्रों का कहना है कि चार पांच संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, पुलिस एक बोलेरो वाहन की भी तलाश कर रही है। मामला पूरे प्रदेश में चर्चा का केन्द्र बना हुआ है। ऐसे में मामले की गंभीरता तो देखते हुए केस संभावता एसटीएफ को सौंपा जा सकता है।
सलकनपुर विजयासन धाम में माता रानी के दर पर शीश नवाया, 6 बोरियों लेकर भागे, दो छोड़ी
सलकनपुर स्थित प्रसिद्ध मां विजयासन देवी मंदिर में कड़ी सुरक्षा के बीच चारों ने सेंध लगा दी। CCTV की निगरानी के बीच नकाबपोश बदमाशों ने स्ट्रॉन्ग रूम का ताला तोड़ा और नोटों से भरी 6 बोरियां लेकर भाग निकले। हालांकि मंदिर परिसर में ही दो बोरियां मिल गईं। अनुमान के मुताबिक करीब 10 लाख रुपए का माल चोर ले गए हैं। चोरी के बाद बदमाशों ने माता रानी के दर पर शीश भी नवाया था।
चोरी की वारदात सोमवार रात करीब 2 बजे हुई, जिसका पता सुबह 4 बजे उस समय चला, जब मंदिर के पुजारी मंदिर में पहुंचे। पुजारी को स्ट्रांग रूम का ताला टूटा दिखा तो उन्होंने इसकी सूचना मंदिर समिति के अध्यक्ष महेश उपाध्याय, सचिव आरके दुबे को दी। मंदिर समिति ने करीब 10 लाख रुपए की चोरी की बात कही है। उनका कहना है कि स्ट्रांग रूम में सोना-चांदी समेत अन्य कीमती सामान रखा हुआ था। उनका कहना है कि चोर इसे छोड़ गए हैं।
Source link