यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इण्डिया एवं छत्तीसगढ़ राज्य पर्यटन मण्डल के मध्य एम.ओ.यू.

भिलाई । यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इण्डिया छत्तीसगढ़ एवं छत्तीसगढ़ राज्य पर्यटन मण्डल के मध्य आज एम. ओ. यू. सम्पन्न हुआ । जिसके तहत अब छग पर्यटन मण्डल की सभी गतिविधियों में यूथ हॉस्टल्स की संयुक्त भागीदारी रहेगी ।

छग पर्यटन मण्डल द्वारा आज से राज्य के विभिन्न स्थलों पर मानसून फूड फेस्टीवल का आयोजन भी किया जा रहा है । यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इण्डिया छत्तीसगढ़ शाखा के चेयरमेन संदीप सेठ एवं सेक्रेटरी के. सुब्रमण्यम ने संयुक्त विज्ञप्ति में बताया कि माननीय अटल श्रीवास्तव अध्यक्ष छग राज्य पर्यटन मण्डल , माननीया श्रीमती चित्ररेखा साहू उपाध्यक्ष छग राज्य पर्यटन मण्डल , अनिल कुमार साहू प्रबंध निदेशक छग राज्य पर्यटन मण्डल , गौरव द्विवेदी सलाहकार राज्य योजना आयोग छग शासन , प्रेम कुमार सचिव जलवायु परिवर्तन एवं वन विभाग छग शासन , अरुण कुमार पाण्डेय अपर मुख्य वन संरक्षक छग शासन और रूपेश पाण्डेय मुख्य कार्यकारी अधिकारी यूथ हॉस्टल्स की मौजूदगी में यह एम.ओ.यू.आज रायपुर में सम्पन्न हुआ ।

इस अवसर पर सतीश शुक्ला , सुनील विश्नोई , शशांक मोघे , अशोक झाबक , संदीप मुरारका , शैलेश शुक्ला , मंसूर खान , सुबोध देवाँगन , अजय श्रीवास्तव आदि की गौरवमय उपस्थिति रही । छग पर्यटन मण्डल और यूथ हॉस्टल्स के मध्य सभी प्रकार के संयुक्त आयोजनों एवं गतिविधियों के लिए एम.ओ.यू. होने पर यूथ हॉस्टल्स के प्रादेशिक एवं सभी इकाइयों के समस्त पदाधिकारियों ने प्रसन्नता व्यक्त की है ।

Related Articles

Back to top button