यूट्यूब पर ढूंढा इलाज, ड्राइवर की मौत: हाथ-पैर दर्द ठीक करने पीया जंगली लौकी का जूस, अस्पताल में तोड़ा दम

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • The Formula Of Wild Gourd Juice Was Found To Cure Hand And Foot Pain, Know How He Died In The Hospital

इंदौर15 मिनट पहले

इंदौर में यूट्यूब पर वीडियो देख इलाज करने के चक्कर में ड्राइवर की जान चली गई। युवक ने जंगली लौकी का जूस बनाकर पीया था। इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ती चली गई। इसके बाद उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

विजयनगर पुलिस के मुताबिक मृतक का नाम धर्मेन्द्र (35) पुत्र नानू करोले निवासी स्वर्ण बाग कॉलोनी है। मंगलवार को तबीयत बिगड़ने के चलते उसे पहले निजी अस्पताल ले जाया गया था। यहां से डॉक्टरों ने उसे एमवाय अस्पताल भेज दिया। जहां उसकी मौत हो गई। धर्मेन्द्र पेशे से ड्राइवर था। वह मूल रूप से खंडवा का रहने वाला था। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर पूरा मामला जांच में लिया है।

हाथ के दर्द को दूर करने लाया था जंगली लौकी
मृतक के परिजनों ने बताया कि कुछ दिन पहले धर्मेन्द्र के हाथ में चोट आ गई थी। जिससे उसे काफी दर्द हो रहा था। दर्द ठीक करने के लिए उसने अपने इलाके के एक डॉक्टर को दिखाया। लेकिन उससे कोई फायदा नहीं हुआ। इसके बाद धर्मेंद्र ने मोबाइल में यूट्यूब पर एक वीडियो देखा। वीडियो में बताया गया था कि जंगली लौकी का जूस पीने से शरीर से किसी भी तरह का दर्द चला जाता है।

जूस पीते ही शुरू हो गए भयंकर उल्टी-दस्त
यूट्यूब वीडियो देखकर उसने बाजार में जंगली लौकी तलाशना शुरू की। बाजार से जंगली लौकी लेकर वह मंगलवार दोपहर में घर पहुंचा। घर आते ही वह जंगली लौकी का जूस बनाकर पी गया। इसके बाद उसे भयंककर उल्टी और दस्त होने लगे। परिवार के लोग उसे गीता भवन में निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन ज्यादा तबीयत बिगड़ने की बात कहते हुए वहां के डॉक्टरों ने उसे अन्य अस्पताल ले जाने के लिए कहा।

गांव में रहते हैं माता-पिता और भाई
धर्मेन्द्र के परिवार में उसकी पत्नी और दो बेटे हैं। जो उसके साथ ही रहते हैं। वहीं माता-पिता और बड़ा भाई खंडवा के पास गांव में रहते हैं। धर्मेन्द्र कई सालों से इंदौर में रहकर काम कर रहा था। पुलिस के मुताबिक शॉर्ट पीएम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। फिलहाल पत्नी और परिवार ने बयान में लौकी का जूस पीने की बात ही बताई है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button