यूट्यूबर मालती चौहान का कमरे में लटका मिला शव, पति से हो रही पूछताछ…

पूर्वांचल की मशहूर यूट्यूबर मालती चौहान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनका शव गुरुवार की सुबह कमरे में फंदे से लटकता हुआ मिला। मालती चौहान की मौत से उनके फैंस सन्न रह गए।
पुलिस के पहुंचने से पहले ही परिजनों ने मालती के शव को नीचे उतार दिया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मायके वालों ने पति विष्णु चौहान पर हत्या का आरोप लगाया है। मालती के पिता ने इस मामले में दामाद यूट्यूबर विष्णु राज के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस पति को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है।
संतकबीरनगर जिले के महुली थाना क्षेत्र के काली जगदीशपुर निवासी यू ट्यूबर मालती चौहान पत्नी विष्णु चौहान (30) बुधवार की देर रात कमरे में सोने चली गई। गुरुवार की सुबह सास ज्ञानमती देवी ने कमरे के बाहर से आवाज दी। कोई जवाब नहीं मिली तो सास ने खिड़की से झांक कर देखा। कमरे के अंदर का नजारा देखकर सास चीख पड़ी। मालती का शव साड़े से पंखे से लटक रहा था। घटना की सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। हालांकि इससे पहले ही मालती के ससुराल वालों ने शव को फंदे से नीचे उतार लिया था। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।