Entertainment

यूएस टूर पर मोनाली ठाकुर का जलवा, बोस्टन कॉन्सर्ट को लेकर दिखी बेहद उत्साहित

मुंबई। मोनाली ठाकुर इन दिनों लगातार इंटरनेशनल टूर पर छाई हुई हैं और अपनी जादुई आवाज़ से दुनियाभर के दर्शकों को दीवाना बना रही हैं। नेशनल अवॉर्ड जीत चुकीं मोनाली ने इंडियन म्यूजिक में अपनी अलग पहचान बना ली है और वो आज सबसे पसंदीदा सिंगर्स में से एक हैं। चाहे वो कोई दिल छू लेने वाला फिल्मी गाना हो, लाइव कॉन्सर्ट हो या फिर कोई अनप्लग्ड सेट, मोनाली ठाकुर हर सुर में अपनी सच्ची फीलिंग और दिल से निकली आवाज़ घोल देती हैं। स्टूडियो के पीछे की झलकियां हों या स्टेज पर उनका दमदार परफॉर्मेंस, मोनाली अपने टैलेंट, पैशन और ग्रेस से हर बार लोगों का दिल जीत लेती हैं।

मोनाली ठाकुर इन दिनों अपने यूएस टूर पर हैं, जहां वो न्यूयॉर्क, बोस्टन और फ्लोरिडा जैसे शहरों में परफॉर्म कर रही हैं। न्यूयॉर्क में धमाकेदार कॉन्सर्ट के बाद अब मोनाली बोस्टन को अपना अगला म्यूजिकल डेस्टिनेशन बनाने जा रही हैं। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो मैसेज में मोनाली ने बोस्टन के लोगों के लिए प्यार और एक्साइटमेंट भरा संदेश दिया है। उन्होंने वादा किया कि इस कॉन्सर्ट में वो प्यार और एनर्जी की जबरदस्त अदला-बदली करेंगी।

मोनाली ठाकुर को उनकी शानदार गायकी के लिए कई अवॉर्ड मिल चुके हैं, लेकिन उनका सबसे बड़ा सम्मान रहा बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर का नेशनल अवॉर्ड, जो उन्हें ‘दम लगा के हईशा’ के दिल छू लेने वाले गाने ‘मोह मोह के धागे’ के लिए मिला था। इस माइलस्टोन से आगे बढ़ते हुए मोनाली ने अपनी वर्सेटिलिटी भी खूब साबित की है। उन्होंने हिंदी के साथ-साथ बंगाली, तमिल और कन्नड़ जैसी भाषाओं में भी बेहतरीन गाने गाए हैं, जिससे वो आज इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री की सबसे दमदार आवाज़ों में से एक बन चुकी हैं।

Related Articles

Back to top button