बुजुर्ग और युवक ने लगाई फांसी!: छिंदवाड़ा में अलग-अलग घटना में दो लोगों ने किया सुसाइड, पुलिस कर रही मामले की जांच

[ad_1]
छिंदवाड़ा44 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

कुंडीपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम बोरिया में और सांवरी चौकी के ग्राम भंवारी में मंगलवार को फांसी लगाने से एक अधेड़ और एक बुजुर्ग की मौत का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि दोनों ही घटनाओं में मानसिक तवान से गुजर रहे व्यक्तियों ने पेड़ पर फंदा बांधकर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली है। दोनों थानों की पुलिस ने मर्ग दर्ज कर मामला जांच में रखा है।
घर के पास पेड़ पर लटका मिला शव
कुंडीपुरा के ग्राम बोरिया निवासी ग्यारसिंग पिता अम्मू धुर्वे (55) का शव मंगलवार सुबह घर के पास परसा के पेड़ पर फंदे पर लटका मिला। बताया जाता है कि मृतक के दो बेटे और एक बेटी हैं। एक साल पूर्व छोटे बेटे की हादसे में मौत हो गई थी। जिसके उपचार में काफी खर्च हुआ था। उसके बाद बड़े बेटे और बेटी के शादी में भी भारी भरकम खर्च कर वह कर्ज तले दबा था।
इन्हीं परेशानियों से जूझते हुए बुजुर्ग ने यह कदम उठाया है। हालांकि थाना प्रभारी राकेश भारती का कहना है कि कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। परिवार के सदस्य इस स्थिति में नहीं है कि उनके बयान दर्ज किया जा सकें। मर्ग दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
धोती से फंदा बनाकर लगाई फांसी
सांवरी चौकी के ग्राम भंवारी में मंगलवार सुबह जंगल के अंदर सागौन के पेड़ पर 80 साल के बुजुर्ग बारेलाल पिता नवलसिंग भोपा का शव फंदे पर लटका मिला था। चौकी प्रभारी विक्रम बघेल ने बताया कि जांच में सामने आया है कि बुजुर्ग ने अपनी धोती का फंदा बनाकर फांसी लगाई है।
परिजनों का कहना है कि वह कई दिनों से मानसिक रूप से बीमार था। सोमवार शाम 4 बजे से गायब था। मंगलवार सुबह 8 बजे करीब जंगल के अंदर बुजुर्ग का शव फंदे पर लटका मिला था। मर्ग दर्ज कर मामला जांच में रखा गया है।
Source link